जतारा नगर में जनता की सुरक्षार्थ निकाला गया फ्लैग मार्च

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

जतारा /  पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ समुदाय पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य आमजन की समस्या परेशानी को जानने हेतु गस्त एवं आमजन से संवाद का कार्यक्रम किया जा रहा है

एसडीओपी जतारा दिलीप पाण्डेय के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी जतारा त्रिवेन्द्र त्रिवेदी के द्वारा जतारा पुलिस स्टाफ के साथ नगर में पैदल गस्त कार्यक्रम करवाया गया बस स्टैण्ड पहुँचकर आम नागरिकों से एवं आने जाने वाले बच्चों, से चर्चा की गई जो उनकी समस्या सुनकर वहीं पर समस्याओं का निराकरण उन्हीं के क्षेत्र के लोगों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में करवाया गया | जतारा में रहने वाले निगरानी ,गुण्डा बदमाश, पूर्व सजायाफ्ता व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्र करवाकर उन्हें समझाया गया कि अपराधिक गतिविधियों से दूर रहें समाज के साथ रहते हुये शहर में शान्ति बनाये रखें |

नायक तिराहा पर विद्यार्थियों व युवा वर्ग के लोगों को नशीले पदार्थों से दूर रहने एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तत्काल थाना में सूचित करने हेतु बताया गया । बालिकाओं एवं महिलाओ के लिये प्रशासन के द्वारा सुरक्षा हेतु जो कानून बनाये गये हैं उनकी जानकारी दी गई साथ ही महिला हेल्पलाईन नं0 1090 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नं0 1098 के बारे बताया गया। इस दौरान थाना जतारा से निरी त्रिवेन्द्र त्रिवेदी,उनि रविसिंह, उनि अजयप्रताप सिंह, प्रआर पुष्पेन्द्र शर्मा, प्रआए मनमोहन, प्रआर देवीसिंह आर भूपेनद्र , आर धीरेद्र, आर रूपेश, आर0 मनोज,आर जितेन्द्र, मआर प्रान्जुल,मआर दीपिका,मआर रोशनी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...