ग्राम पंचायत बम्होरी कला में उपसरपंच का चुनाव हुआ संपन्न

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

टीकमगढ़ / जनपद पंचायत पलेरा के अंतर्गत 20 वार्डों की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बम्होरी कला के पंचायत भवन सचिवालय में उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कांटे की टक्कर को देखते हुए पुलिस व्यवस्था थाना प्रभारी नीतू खटीक एवं पुलिस स्टाफ की रही जो चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराया गया यहां पर उप सरपंच पद के लिए अहिरवार समाज से दो प्रत्याशी खड़े हुए थे जिसमें एक प्रत्याशी प्रमोद अहिरवार को सरपंच प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह परिहार के द्वारा प्रत्याशी खड़ा किया गया था और दूसरा प्रत्याशी आशीष अहिरवार को दूसरी पार्टी के द्वारा खड़ा किया गया था जिसमें कांटे की टक्कर रही दोनों पार्टियों को बाढ़ मेंबरों के द्वारा वोट डाले जिसमें दोनों पार्टियों को 10 बोट एक पार्टी को और 10 वोट दूसरी पार्टी को मिले सरपंच का वोट निर्णायक रहा और अपने पाली के उपसरपंच को एक बोट मिलने से सरपंच के समर्थक प्रमोद अहिरवार को जीत का दर्जा मिला और सरपंच की पाली मजबूत हो गई और दूसरी पार्टी को 1 वोट से हार का सामना करना पड़ा यहां पर पीठासीन अधिकारी श्री पुरुषोत्तम दास गुप्ता एवं सहयोगी कर्मचारी पंचायत सचिव लक्ष्मण सिंह परिहार और रोजगार सहायक हरिहर बादल के द्वारा सभी महिला एवं पुरुष वार्ड मेंबरों को वोट डालने की समझाइश दी गई और बताया गया कि किस तरीके से वोट डाले जाएंगे जिससे शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराए गए और जीत का प्रमाण पत्र दिया गया और पंचायत भवन के प्रांगण में सरपंच प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह परिहार के द्वारा उपसरपंच को फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़े गाने बाजे के साथ जश्न मनाया गया

जहां पर गांव के जनप्रतिनिधि श्री श्याम लाल अहिरवार पूर्व सरपंच एवं भान सिंह परिहार अज्जू तिवारी अमित सिंगर पुष्पेंद्र घोष रामपाल सिंह परिहार एवं समस्त पत्रकार बंधु मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...