कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित
शोभा सोनी AD News 24
इन्दौर : कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई बैठक में अपर कलेक्टर श्री पवन जैन, अपर कलेक्टर द्वय श्री अजयदेव शर्मा एवं श्री राजेश राठौर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक समय सीमा अंतर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निराकृत की जा रही समस्याओं के डिस्पोजल की गुणवत्ता को भी सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा जिन किसानों एवं व्यक्तियों से भूमि अधिग्रहित की गई है उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा वितरण करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें