एडीजी संजय कुमार झा बने मप्र के नए परिवहन आयुक्त

 

भोपाल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पुलिस मुख्यालय भोपाल संजय कुमार झा अब मध्यप्रदेश के नए परिवहन आयुक्त होंगे। वह वर्तमान परिवहन आयुक्त मुकेश जैन का स्थान लेंगे, जिन्हें अब विशेष पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है। मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने शनिवार 16 जुलाई को इस संबंध में आदेश आदेश जारी कर दिया है।

भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार झा बिहार राज्य के मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के डुमरा गांव के रहने वाले हैं।  झा को उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया गया है। आईपीएस संजय कुमार झा वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ थे।  झा मध्यप्रदेश के चम्बल, जबलपुर और भोपाल में आईजी के रूप में पदस्थापित रहे हैं। आपको बता दें कि 1989 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार झा इससे पहले भी अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति सेवा मेडल प्राप्त कर चुके हैं।  झा ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में लगभग 3 साल तक डिप्टी डायरेक्टर जनरल दिल्ली के रूप ऑपरेशन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने  झा को पंजाब में ड्रग्स को लेकर गठित एक विशेष अभियान ग्रुप का प्रमुख भी बनाया था।  झा का सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी के रूप में मुजफ्फरपुर एवं पटना का कार्यकाल भी काफी सफल रहा है।  झा इसके अलावा उज्जैन के डीआईजी, खंडवा, सिवनी, दमोह सहित विभिन्न जिलों में एसपी भी रह चुके हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...