पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह के मामले में कांग्रेस पार्टी ने की निष्पक्ष जांच की मांग

निष्पक्ष जांच ना होने पर दी जन आंदोलन की चेतावनी



प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

टीकमगढ़। भाजपा विधायक राकेश गिरी गोस्वामी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बीच हुए विवाद के मामले को लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस का जांच दल टीकमगढ़ पहुंचा है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों ने पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के निवास पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू सहित पदाधिकारियों ने जांच दल को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।

दरअसल नगरीय चुनाव के मतदान के दौरान वार्ड नंबर 1 में भाजपा विधायक राकेश गिरी गोस्वामी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बीच विवाद हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री का घर छावनी में तब्दील कर दिया था। वही विधायक राकेश गिरी गोस्वामी के छोटे भाई यशराज गिरी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह, उनके बेटों और भतीजे सहित करीब 30 लोगों के खिलाफ धारा 307, 326 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। एफआईआर के बाद पूर्व मंत्री की पत्नी सुषमा सिंह ने पुलिस और जिला प्रशासन पर सत्ता के दबाव में आकर झूठी एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। भाजपा विधायक के दबाव में मेरे पति और बेटों सहित कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, लेकिन हमारी ओर से शिकायत तक नहीं ली गई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने

आज कांग्रेस का जांच दल टीकमगढ़ भेजा है। जांच दल द्वारा आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह लहार द्वारा पुलिस प्रशासन पर तमाम आरोप लगाए गए और भाजपा के नेताओं को आड़े हाथ लिया उनके द्वारा काफी रोष व्यक्त किया गया है और ऐसे एकतरफा कार्रवाई बताया गया है कहा गया कि सत्ता के दबाव में एकतरफा कार्रवाई की गई है जो धाराएं लगाई गई हैं ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है जिसके बाद जांच दल द्वारा पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को एक ज्ञापन सौंपा गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है साथ ही कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी विशाल जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू, गौरव शर्मा, पूनम जायसवाल, संजय नायक, सूर्य प्रकाश मिश्रा, भारत सोनी सहित अनेको कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...