आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ : 11 सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन







प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

टीकमगढ़ । आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में विगत दिवस 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु भोपाल में आयुक्त व मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव से मुलाकात कर मांगो के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया था । जिसमे प्रमुख रूप से अध्यापक शिक्षक सम्बर्ग को पुरानी पेन्सन बहाली, दिवंगत हुए अध्यापक शिक्षक सम्बर्ग के अध्यापक शिक्षकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने,2006, 2007,2009 में नियुक्त अध्यापकों को क्रमोन्नति आदेश जारी किये जायेंगे,गुरुजी सम्बर्ग के अध्यापक शिक्षकों को शिक्षा गारंटी शाला उन्नयन दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाए,1 अप्रैल की स्थिति में अध्यापक शिक्षक सम्बर्ग की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कराया जाए,अध्यापक शिक्षक सम्बर्ग को केंद्र के समान मंहगाई भत्ता प्रदान किया जाए,सेवा निर्बत्त हो चुके अध्यापक सम्बर्ग को 500 से 1200 रुपये मात्र पेन्सन का भुगतान हो रहा है इन अध्यापक सम्बर्ग को पुरानी पेन्सन के अनुसार पेन्सन का भुगतान किया जाए,अध्यापक शिक्षक सम्बर्ग को ग्रीन कार्ड का लाभ प्रदान किया जाए,बंचित रहे सभी संविदा शिक्षकों, अध्यापकों को नई शिक्षा सेवा में समल्लित किया जाए,ग्रह भाड़ा भत्ता का भुगतान सातवे बेतन मान अनुसार किया जाए उक्त मांगो के निराकरण हेतु प्रमुख सचिव रश्मि अरुण समी सहित आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय द्वारा आस्वासन दिया गया था इसी क्रम में आज 3 प्रतिशत डीए की बढ़ोत्तरी कर दी गई है । 

डीए की बढ़ोत्तरी पर आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रंताध्यक्ष भरत पटेल ने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रमुख सचिव रश्मि अरुण समी को आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए जल्द ही शेष बची अन्य मांगों के निराकरण करने की अपील की टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने बताया की अन्य सभी मांगो के निराकरण के लिए प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी के साथ आगामी रणनीति बनाई जा रही है । संघ के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रंताध्यक्ष भरत पटेल, श्रीमती एस ताम्रकार, परशुराम कपाड़िया, दर्शन ओड, शिवनाथ मिश्र,राधेश्याम राजपूत, दिनेश मंडलोई उपस्थित रहे। प्रेस को यह तमाम जानकारी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सतीश खरे ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अभद्राचार्य के श्रीमुख से एक भद्र टिप्पणी

  चित्रकूट के गिरधर मिश्रा यानि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के प्रति मेरे मन में श्रद्धा का भाव लेशमात्र भी नहीं है ,लेकिन उनकी विद्व्ता  ...