पूरा जिला 13 से 15 अगस्त तक तिरंगामय हो, यह सुनिश्चित किया जाए

टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

टीकमगढ़  ।  कलेक्टर   श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिये कि टीएल के लम्बित प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के निराकरण शीघ्र करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें तथा शिकायतें एल-2 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखें। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। व्यक्तिगत रूप से शिकायतकर्ता से मिलकर संतुष्टी पूर्वक शिकायतों का निराकरण करें। समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिये।

श्री द्विवेदी ने  निर्देशित किया कि जिले में हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु वातावरण निर्माण में सभी विभाग अपनी भूमिका निभाएं ,जिले के हर जनपद, हर ग्राम पंचायत  तथा हर नगरीय निकाय के वार्ड में वातावरण निर्माण हेतु गतिविधियां आयोजित करें जिससे सभी लोग प्रेरित हो तथा पूरा जिला 13 से 15 अगस्त तक तिरंगामय  हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सभी सम्बन्धित विभागों को हर-हर तिरंगे के प्रचार-प्रसार हेतु रेली निकालने, मुनादी करने व जिंगल चलाने के निर्देश दिए गए।ध्वज प्राप्ति व उनके वितरण ,विक्रय संबंधी समस्त व्यवस्थाओं पर विस्तृत समीक्षा की गई ।अंकुर अभियान की प्रगति की समीक्षा कि जिसमें सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। अंकुर अभियान को सफल बनाने के लिए मिशन मोड पर पंचायत ग्रामीण, कृषि ,एन आर एल एम, महिला एवं बाल विकास विभाग सीएमओ नगरपालिका ,शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण मानवता ही नहीं प्राणी जगत की भलाई हेतु पुण्य का कार्य है इसे शासकीय कार्य समझ कर ना करें बल्कि अपना कर्तव्य समझकर प्राणी जगत के कल्याण हेतु प्राथमिकता दें। सभी विभाग लक्ष्य अनुसार वृक्षारोपण  करें एवं प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए। 

उन्होंने मतदाताओं का आधार संकलन कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण कराने के निर्देश दिए उन्होंने ऊर्जा साक्षरता संबंधी जागरूकता लाने तथा उषा मित्र  प्रमाणपत्र हेतु रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए ।सात दिवस में हर घर तिरंगा, अंकुर अभियान, ऊर्जा साक्षरता एवं सीएम हेल्पलाइन को मिशन मोड में लेकर जिले को स्थिति प्रगति में लाने के निर्देश दिए। संबल 2.0 संबंधी आवेदन वेरीफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दस्तक अभियान की समीक्षा की एवं नल जल योजना की अद्यतन जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, एसडीएम बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, एसडीएम जतारा श्री संजय जैन, डिप्टी कलेक्टर डॉ अभिजीत सिंह, जीएमडीआईसी श्री राजशेखर पांडे, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्री आरके पस्तोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बृजेश त्रिपाठी, सीएमएचओ डॉ. पीके माहौर, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, डीडीए श्री डीके जाटव, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती विभूति अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ही दिन में 5000 से अधिक चिड़ियाघर पहुंचे सैलानी

ग्वालियर 25 दिसम्बर।नगर निगम द्वारा संचालित चिड़ियाघर में 25 दिसंबर को सैलानियों का तांता लगा रहा। एक ही दिन में 5000 से अधिक सैलानी चिड़िया...