बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार डॉ अवंतिका तिवारी को ज्ञापन सौंपा

प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24
टीकमगढ़:आज बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार निरंजन के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली  के नाम एक ज्ञापन सौंपा मुख्य रूप से किसानों की निम्न मांगें है जो इस प्रकार हैं 

1--लखीमपुर खीरी नरसंहार के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ, जेलों में बंद किसानों की रिहाई, व नरसंहार के मुख्य आरोपी दोषी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की जाए

2--स्वामीनाथन आयोग में C2+50% फार्मूले के अनुसार MSP की गारंटी का कानून बनाया जाए। 

3--देश के सभी किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए। 

4--बिजली बिल 2022 रद्द किए जाएं। 

5--किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए सभी किसान भाइयों के मुकदमे वापस लिए जाए। 

6--प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के बकाया मुआवजे का भुगतान तुरंत किया जाए। 

7--अग्नीपथ योजना वापस ली जाए। 

8--जिला पन्ना तहसील अजयगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायण पुरा निवासी (भेदू की चक्की) स्वास्थ्य कर्मी श्रीमती रुकमणी प्रजापति पर जो दबंगों द्वारा उनके घर में घुसकर मारपीट की उन दबंगों के ऊपर जल्द से जल्द f.i.r. की जाए तथा उन्हें गिरफ्तार किया जाए। 

9--इंद्र कुमार मेघवाल के हत्यारों को फांसी दी जाए एवं छुआछूत मानने वाले, इस को बढ़ावा देने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाए। 

10--देश में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए। 

11--तहसील बंडा जिला सागर की बेटी कुमारी मोनिका लोधी जिसकी उम्र 11 वर्ष है बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले अरुण कुमार मिश्रा को फांसी की सजा दी जाए तथा उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाए। 

12--झारखंड के दुमका में अंकिता बेटी को जो दोषी शाहरुख खान के द्वारा जिंदा जला दिया गया इस को फांसी की सजा सुनाई जाए तथा घर पर बुलडोजर चलवाया जाए। 

13-ग्राम महेवा टोडी फतेहपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश में पूजा करने जा रही बेटी के ऊपर पेट्रोल डालकर जिन युवकों ने उसे जिंदा जला दिया जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाए एवं उन्हें फांसी की सजा सुनाई जाए। 

14--पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में एवं मध्य प्रदेश में आवारा पशुओं की व्यवस्था ठीक की जाए एवं अधिक से अधिक गौशालाओं का निर्माण करवाया जाए ताकि किसानों की फसलों को अन्ना जानवरों से बचाया जा सके। 

15-सुजारा बांध परियोजना जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश का पानी जिन ग्राम पंचायतों में नहीं पहुंचा है उसको जल्द से जल्द पहुंचाया जाए। 

16-पूरे मध्यप्रदेश में एवं खासकर जिला टीकमगढ़ में जितने भी शासकीय कार्यालय हैं उस में सरकारी कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों के अलावा नियुक्त सभी दलालों को जल्द से जल्द हटाया जाए। 

17-पूरे मध्यप्रदेश में शासन-प्रशासन की जो भी योजनाएं चल रही हैं उन योजनाओं का लाभ पाने के लिए सभी शासकीय कार्यालयों के बाहर उस योजना का लाभ पाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज अनिवार्य है जल्द से जल्द सभी कार्यालयों के बाहर उसकी सूचना लगाई जाए। 

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यदि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं हमारे सभी किसान भाई बुंदेलखंड के साथ-साथ पूरे देश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट सत्येंद्र प्रकाश खरे, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनीष यादव, युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज यादव उर्फ राजा भैया, प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन  चढार,कुमारी सपना राजा परमार राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, कुमारी गायत्री यादव राष्ट्रीय संगठन मंत्री महिला मोर्चा, जिला अध्यक्ष टीकमगढ़ , जिला प्रभारी दशरथ प्रसाद धनुषधारी, शिवम यादव, जिला अध्यक्ष मोहन यादव छतरपुर ,तहसील अध्यक्ष पलेरा ठाकुर दास अहिरवार, एडवोकेट देवेंद्र यादव, भगवान दास कुशवाहा, अभिषेक सक्सेना, आशीष अहिरवार, भजन प्रजापति, वरिष्ठ समाजसेवी जय राम रजक ,समाजसेवी प्रभु दयाल रैकवार, किशोरी लाल कुशवाहा, आदि मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे I 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश की प्रगति का आधार है संविधान - हिना कांवरे

  संविधान अभियान रैली को लेकर प्रभारी ने ली बैठक ग्वालियर। जिस देश की बोली, भाषा, खानपान, रीति रिवाज अलग-अलग है और वह देश प्रगति कर रहा है त...