मजिस्ट्रेट चेकिंग में 20 वाहनों के हुए चालान एक सैकड़ा से अधिक वाहनों की हुई जांच

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

बम्होरीकलां/ न्यायिक मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायालय खंड जतारा के न्यायाधीश श्री अर्पित जैन के द्वारा हाई कोर्ट के निर्देशानुसार  पुलिस बल के साथ जतारा मऊरानीपुर हाईवे मार्ग पर यूपी एमपी बॉर्डर पर स्थित पुलिस चौकी कनेरा के पास सघन वाहन चेकिंग की गई जिसमें 20 वाहनों के चालान किए गए तथा एक सैकड़ा से अधिक वाहनों की जांच की गई और दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर हिदायत दी गई

जिस समय वाहन चेकिंग चल रही थी चेकिंग की जानकारी मिलते ही आज वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कई वाहन चालक रास्ता बदलकर जाने का प्रयास किया लेकिन यूपी एमपी बॉर्डर के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं होने के बाद वाहन चालक चेकिंग समाप्त होने का इंतजार करते रहे इस संबंध में थाना प्रभारी बम्होरी कला श्रीमती नीतू खटीक ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जहां जागरूकता रैली निकालकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर संदेश दिया गया और लोगों को जागरूक किया गया साथ ही शासन के नियमानुसार आज मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट जतारा श्री अर्पित जैन के द्वारा सुबह 9:00 बजे से 12:30 तक थाना बम्होरी कला के अंतर्गत पुलिस चौकी के पास एमपी यूपी बॉर्डर पर वाहन चेकिंग की गई वाहनों के चालान किए गए तथा 100 से अधिक वाहनों की जांच की गई और दो पहिया चार पहिया वाहन बालों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है  और जिनके पास दस्तावेज नहीं पाए गए ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

इस मौके पर थाना प्रभारी नीतू खटीक एवं चौकी प्रभारी कनेरा बृजेन्द्र सिंह घोष, और थाना बम्होरी कला एवं पुलिस चौकी कनेरा का भारी संख्या मैं पुलिस बल एवं न्यायालय के कर्मचारी मजिस्ट्रेट रीडर रामकिशन यादव, साक्ष लेखक श्री दुर्गेश साहू ड्राइवर इंद्रपाल सिंह यादव उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...