जतारा पुलिस द्वारा 3000 ईनामी आरोपी गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

टीकमगढ़:- थाना जतारा पुलिस के द्वारा 3000  ईनामी आरोपी गिरफ्तार थाना प्रभारी जतारा त्रिवेन्द्र त्रिवेदी ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन मे चलाये जा रहे फरार इनामी आरोपियों को पकडने के अभियान के तहत एवं अति.पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं अनु.अधि.पुलिस जतारा दिलीप पाण्डे के मार्गदर्शन मे थाना जतारा प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी के द्वारा एक टीम गठित कर अप. क्र. 23/2/ धारा 420,34 ताहि.के फरार आरोपी जुगल किशोर पिता खचोरे कुशवाहा निवासी ग्राम संतपुरा सकरात जिला झांसी उत्तर प्रदेश को जो कि पिछले ड़ेढ वर्ष से लगातार फरार चल रहा था। जिसके द्वारा करीबन 12 लाख रूपये की फसल को धोखाधड़ी पूर्वक ग्राम बैरवार व आसपास के क्षेत्रों से खरीद कर बेच दिया गया था। 

आरोपी घटना के बाद से दस्तयाब नही हुआ था । इसके दो साथी दिलीप कुशवाहा, सरोज कुशवाहा पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है। आरोपी जुगलकिशोर को रेलवे क्रोसिंग के पास जिला निवाड़ी से पकड़ा गया है। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जतारा निरी. त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, उनि रवि कुशवाहा, प्र आर देवीसिंह ,प्र आर बालकिशन, आर मनोज, आर भूपेद्र की सराहनीय भूमिका रही। ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सच्ची आजादी और झूठी आजादी का द्वन्द

 हम अजीब देश में जन्मे हैं ,जहां आजादी को भी झूठा और सच्चा कहा जा रहा है। मुझे फक्र है कि मै एक आजाद और धर्मनिरपेक्ष हिंदुस्तान में जन्मा हू...