आगामी 7 दिवस में शेष पात्र हितग्राही का नाम खाद्यान्न पात्रता पर्ची में जोड़े

प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

 टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

टीकमगढ़ कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिये कि टीएल के लम्बित प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करें।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने नॉन अटेंडेंट शिकायतों को लेकर जिन विभागों ने लापरवाही की है उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए एवं प्रति शिकायत 500 रूपये फाइन लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विभागों को सीएम हेल्पलाइन के संतुष्टि पूर्वक निराकृत करने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा विभागों में ग्रेड बार एवं मदवार शिकायतों की समीक्षा की जिसमें समय पर शिकायत निराकृत नहीं होने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

श्री द्विवेदी ने बुंदेलखंड क्षेत्र के दिव्यांगजनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थापित होने वाले प्लांट निर्माण की प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई एवं त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सीईओ और सीएमओ को मध्य प्रदेश भवन सड़क निर्माण, कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत विवाह सहायता योजना के लंबित प्रकरण को त्वरित निराकरण कर समक्ष में रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संभल 2.0) में पंजीयन के आवेदन की जानकारी लेकर समय पर जांच उपरांत पंजीयन जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने किसान सम्मान निधि अंतर्गत की गई ईकेवाईसी की जानकारी ली एवं शेष कृषकों को शीघ्र जोड़ने के निर्देश दिए गए।

श्री द्विवेदी ने आकांक्षी विकासखंड में सभी संबंधित विभागों को डाटा इंद्राज करने के निर्देश दिए। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों के लिए रोजगार सृजनात्मक कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। गणवेश वितरण एवं साइकिल वितरण की अद्यतन जानकारी ली गई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  टीकमगढ़ के भवन का निरीक्षण कर शेष कार्य पूर्ति के लिए निर्देश दिये। सीएम राइज योजना अंतर्गत चयनित विद्यालयों में आवश्यक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी कार्य बिलंब से न हो। सभी सीईओ और सीएमओ एक अभियान चलाकर आगामी 7 दिवस में नवीन पात्र खाद्यान्न हितग्राही को पात्रता पर्ची में जोड़े, कोई भी गरीब एवं पात्र हितग्राही शेष ना रहे। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को शिविर लगाकर ग्रामीणजनों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए ताकि एक भी पात्र हितग्राही शासन की किसी भी योजना से वंचित न हो। दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए गए। नल जल योजनाओं के विद्युत कनेक्शन के संबंध में बकाया कार्य सात दिवस में कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देवारण्य योजना अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में मार्गदर्शिका अनुसार कार्य सुनिश्चित करे।

आयुष्मान कार्ड निर्माण के कार्य को प्राथमिकता से लें तथा इस हफ्ते प्रगति लाने हेतु विशेष आयुष्मान शिविर लगाएं। सभी नगरीय निकायों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों को लंबित बिजली बिल शीघ्र ही भरने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्विवेदी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं 15 अगस्त के सफल आयोजन तथा अंकुर अभियान में अच्छे प्रदर्शन को लेकर बधाई दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय, एसडीएम बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, एसडीएम जतारा श्री संजय जैन, डिप्टी कलेक्टर डॉ अभिजीत सिंह, उपायुक्त सहकारिता श्री एसके कौशिक, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्री आरके पस्तोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बृजेश त्रिपाठी, सीएमएचओ डॉ. पीके माहौर, डीडीए श्री डीके जाटव, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती विभूति अग्रवाल, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुश्री अपूर्वा जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...