बम्होरी कला में जागरूक तिरंगा बाइक रैली निकाली गई

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

बम्होरी कला / आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर देशभर में बना रहे आजादी का अमृत महोत्सव 13 अगस्त से 15 अगस्त तक के बीच हर घर तिरंगा अभियान से अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है इसी को लेकर प्रत्येक मकान पर प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है हम इस वर्ष 75 वी वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं प्रशासन के निर्देशानुसार  गुरुवार को ग्राम बम्होरी कला में जागरूक तिरंगा बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तिरंगा रैली हाई सेकेंडरी स्कूल से थाना परिसर होते हुए बस स्टैंड होते हुए कनेरा गांव एवं बॉर्डर चौकी कनेरा तक निकाली गई यह रैली थाना प्रभारी नीतू खटीक एवं कनेरा चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह घोष एवं समस्त पुलिस स्टाफ और ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि शीशपाल सिंह परिहार फौजी और ग्राम के गणमान्य नागरिक युवा वर्ग अपनी अपनी चार पहिया वाहनो और मोटरसाइकिलों में तिरंगा लगाकर डीजे के साथ राष्ट्रगान गाते हुए भारत माता के जयकारे लगाते हुए गलियों में फूल बरसाए गए और जनता में संदेश देते हुए गए कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा लहराना है।

इसी को लेकर तिरंगा रैली में जनप्रतिनिधि गण डॉ विक्रांत सिंह गौर शिशुपाल सिंह फौजी सरपंच प्रतिनिधि सुनील यादव सरपंच प्रतिनिधि कनेरा लाखन सिंह यादव हर नारायण कुशवाहा आनंदी कुशवाहा बृज किशोर मिश्रा उदित नारायण तिवारी कृष्ण पाल सिंह चंदेल कोमल सिंह चंदेल एवं समस्त पुलिस स्टाफ पत्रकार बंधु एवं गणमान्य नागरिक युवा वर्ग मौजूद रहे I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कांग्रेस का नया ठिकाना क्या अब भविष्य भी बदलेगा ​?

देश की 140  साल पुरानी कांग्रेस पार्टी का पता 46 साल बाद बदला है. अब कांग्रेस 24 अकबर रोड पर नहीं, बल्कि 9A कोटला रोड पर मिलेगी. सवाल ये है ...