बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश सचिव किरण अहिरवार ने निकाली पदयात्रा

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

3 दिन में 25 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली

टीकमगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेशअध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस प्रदेश सचिव किरण अहिरवार के द्वारा बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के विरोध में निरंतर पदयात्रा  निकाल कर विरोध किया कर रही है और भाजपा की जन विरोधी नीतियों के बारे में आमजनता को अवगत कराया ।

किरण जी ने कहां की आज आपका दौर है कल मेरा भी आयेगा।  महंगाई चरम पर है , महंगाई, बेरोजगारी की बात करते नही, बात करते है मंदिर मस्जिद की। हमारे नौजवान बच्चे दर दर भटक रहे है, टीकमगढ़ जिला पलायन नबंर 1 पर है, भाजपा की सरकार मदमस्त है।

पहला चरण ग्राम गांधीग्राम से जतारा बाजार होते हुए ताल लिधौरा से सगरवारा मे पदयात्रा का समापन किया गया था, जो 8 किलोमीटर थी।

दूसरे चरण मे बमोरी कला से चलकर  अनंतपुरा, पहाड़ी बुजुर्ग, कंजना, कलरा मे कारसदेव मंदिर पर समापन हुआ जो 10 किलोमीटर की पदयात्रा थी

 तीसरा चरण में बम्होरी खास में बजरंगबली के मंदिर पर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया जो ग्राम फिरोजपुरा, बराना व छिपरी से होते हुए लिधौरा खास पहुंची जहां पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का समापन किया गया जो 7 किलोमीटर की थी, जिसमें 3 दिन में तकरीबन 25 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को भाजपा के द्वारा जो जनविरोधी नीतियां अपनाई जा रही हैं उनके बारे में लोगों को अवगत कराया साथ ही बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई व भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को लेकर  आम जनता को जागरूक किया गया साथ ही उन्होंने कहा है कि भाजपा के द्वारा टैक्स के रूप में लोगों को परेशान किया जा रहा है लोगों की अर्थव्यवस्था दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है हवा और पानी को छोड़कर समस्त वस्तुओं पर टैक्स लगाया जा रहा है जिससे आम जनता व मध्यम वर्ग के लोग काफी परेशान हैं जिसको लेकर उनके द्वारा सभी लोगों से अपील की गई कि सभी लोग आगामी 2023 के चुनाव में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का हाथ मजबूत करे और कांग्रेस की सरकार बनाएं ताकि लोगों को रोजगार मिल सके कमीशन खोरी से छुटकारा पा सके और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बन सके जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव के द्वारा सभी लोगों से अपील की गई साथ ही पद यात्रा का जगह-जगह कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत भी किया गया।

  पदयात्रा मे शामिल रहे  श्रीराम रिछारिया  के एस गौर , कुर्रे साहु, प्रमोद सोनी, कमल राजा चौधरी, जयदीप चढार, वीरेन्द्र त्रिपाठी, नीरज अहिरवार, देवेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शिवेन्द सोनी, मोती अहिरवार, ब्रजेस अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपास्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मोहन की भगवत का नया अध्याय 'बंधु भाव''

  मेरी समझ में आजतक नहीं आया कि ये देश किसकी बात पर भरोसा करे ,आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भगवत की बात पर या प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर दा...