अवैध कट्टा कारतूस के साथ भारी मात्रा में चौकी देरी थाना कुडीला पुलिस द्वारा शराब जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में चलाये जा रहे आर्म्स एक्ट व अबैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अति . पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) टीकमगढ़ बी ० डी ० त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बुधवार को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी से शराब की पेटिया ग्राम ददगांय ला रहे है ।

  मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी को अवगत कराया गया जिनके निर्देशन में मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मय हमराही स्टाफ के ग्राम ददगांय रवाना हुआ जो ददगांय तिगेला पर पहुंचे तो पलेरा तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी आती दिखी जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोका गया जिसमें दो व्यक्ति थे जो गाडी व दोनो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर बोलेरो क्र . MP09CL4325 में 15 देशी प्लेन शराब की पेटियां व एक 315 बोर का देशी कट्टा व जिंदा कारतूस मिला दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछा जिन्हौनें अपना अपना नाम कल्लू उर्फ हरीसिंह पिता राजेन्द्रसिंह सिसौदिया उम्र 26 साल निवासी ग्राम ददगांय चौकी देरी थाना कुडीला एवं शिवंम उर्फ शुभम पिता स्व  राजेन्द्र सिंह सैंगर उम्र 27 साल निवासी ग्राम शाह थाना जतारा जिला टीकमगढ़ का होना बताया जिनके कब्जे से 15 पेटियां देशी प्लेन शराब मात्रा 135 लीटर मात्रा 60000 रू  की , एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस कीमती 2100 रू  व एक बोलेरो कार कीमती 400000 रू  की जप्त कर  17.08.22 की रात को आरोपी उपरोक्त का गिरफ्तार किया जाकर अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट व 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया आरोपी उपरोक्त को न्यायालय पेश किया  । 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुडीला उनि ) मनोज द्विवेदी , चौकी प्रभारी देरी उनि  नीरज कुमार , प्रआर 0 80 हरीशचन्द्र , आर 0 240 अभय वर्मा , आर 0 574 दीपक , आर 0 467 चन्द्रभान लोधी , आर 0 398 रामकेश , आर 0 537 अनिल , आर 0 515 अमित एवं थाना स्टाफ कुडीला की सराहनी भूमिका रहीl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...