ग्राम पंचायत मे नही होता पंच और उप सरपंच का अधिकार सचिव:नाथूराम अहिरवार

टीकमगढ़-अजय अहिरवार AD News 24

ग्राम पंचायत हरकनपुरा के सभी वार्ड पंचो और उप सरपंच ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायती आवेदन पत्र सौपा







चंदेरा-अभी हाल ही मे हुए सरपंचो के चुनाव के बाद उप सरपंच के चुनाव सम्पन्न कराये गये थे। सरपंच ग्राम पंचायत  का मुखिया होता है इसके बाद दूसरा मुखिया उप सरपंच होता है जिसमे शासन प्रशासन की मनसा रह्ती है की ग्राम पंचायत का कार्य सरपंच वार्ड पंच और उपसरपंच मिलकर के कराते है सभी की सहमति से ग्राम पंचायत के विकास कार्यो को स्वीकृत कराया जाता है। यदि किसी कारणवस सरपंच यदि समय पर उपस्थित ना हो तो उप सरपंच पंचायत का कार्य भार संभालता है। पंचायत सचिव सभी योजनाओ की जानकारी पंचो व ग्राम वासियो को भी बताता है। ग्रामीणो की समस्याए और योजनाओ की जानकारी पंचायत भवनो पर दी जाती है इसके साथ ही जनता  के कार्य भी पंचायत मे किये जाते है। लेकिन जनपद पंचायत पलेरा के अन्तर्गत आने वाली एक अनोखी ग्राम पंचायत हरकनपुरा जो हमेशा से ही भृष्ट लोगो के हाथो मे ही चलती आ रही है जहाँ के पंचायत सचिव श्री नाथूराम अहिरवार जी है जो कभी कभी ही पंचायत भवन मे पैर रखते है वाकी सरपंच के घर से ही पूरी सरपंची चलाते है कोई भी जानकारी देनी हो या दस्तखत भी सरपंच के घर करवाने जाते है। यदि इन से किसी भी योजना की जानकारी मांगी जाती है तो बताने से साफ मना कर देते है इनका एक ही कहना होता है अभी कोई योजना नही है ये सरपंच के खास लोगो की अनुमति के बिना कोई काम नही करते है। उप सरपंच अजय अहिरवार ने सरपंच और सचिव पर आरोप लगाते हुए बताया की अभी हाल ही मे ग्राम पंचायत मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया जहाँ निर्वाचित पंचो,उप सरपंच को सूचना नही दी गई। जब उप सरपंच अजय अहिरवार ने सचिव श्री नाथूराम अहिरवार से सूचना ना मिलने की बात कही तो सचिव कहते है की उप सरपंच का ग्राम पंचायत के कामो या सभा मे कोई महत्व नही होता है ग्राम सभा के सभी काम सरपंच और सचिव ही देखते है। जब पंचो और उप सरपंच का प्रशिक्षण हो जायेगा तभी तुम लोगो को ग्राम पंचायत  आने का अधिकार मिलेगा। जब सरपंच सचिव से किसी भी काम  की सूची या कार्यवाही रजिस्टर जैसी चीजे देखने को मांगी जाती है तो सचिव एक ही बात का जिकर करते है की आप लोगो को इसका अधिकार नही है। इसी बात को लेकर ग्राम पंचायत हरकनपुरा के सभी वार्ड पंचो और उप सरपंच ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायती आवेदन पत्र सौपा जिसमे सभी समस्याओ का उल्लेख किया गया और सचिव पर कार्यवाही की माँग की।

 इनका कहना है-

मै पंचायत सचिव को नोटिस जारी करता हूँ 

 *एम आर मीणा जनपद सीईओ पलेरा*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...