अंतरराष्ट्रीय मानवीयता दिवस पर दिया गया एकता का संदेश

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

 टीकमगढ़ /  राज्य आनंद संस्थान जिला टीकमगढ़ के तत्वाधान में कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी एवं नोडल अधिकारी आनंदम डॉ अभिजीत सिंह के निर्देश पर 19 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय मानवता दिवस आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री अमर चंद वर्मा, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ श्री प्रकाश चंद्र नायक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवता दिवस पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस दिवस को जब 19 अगस्त 2003 को बगदाद में संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर पर आतंकवादी हमले में 22 लोग मारे गए थे. तब उनमें एक समाज सेवक सर्जियो विएरा डी मेलो भी शामिल थे, जो मानवता के लिए कार्य कर रहे थे। विश्व मानवता दिवस उन सभी लोगों को एक श्रद्धाजंलि है, जिन्होंने अपना जीवन मानवता के लिए समर्पित कर दिया। जितना ज्यादा लोग तरक्की कर रहे हैं, उतने ही ज्यादा मानवता की भावना से दूर होते जा रहे हैं। हाल ये है कि लोग दूसरों की मदद करना तो दूर की बात है, अपनों की मदद करने में भी कतराते हैं। ऐसे लोगों के दिलों में मानवता की भावना जगाने के लिए दुनिया भर में 19 अगस्त को विश्व मानवता दिवस मनाया जाता है। इस दिन को दिसंबर 2008 में संयुक्त राष्ट्र ने विश्व मानवता दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया था।

जिला संपर्क व्यक्ति राज्य आनंद संस्थान जिला टीकमगढ़ नितिन कुमार बबेले द्वारा बच्चों को उद्बोधन दिया गया कि मानवीयता को मजबूत करने वाले सभी लोग एक साथ मिलकर कार्य करें, जिससे मानवीय संकट से प्रभावित लोगों के अस्तित्व कल्याण व सुरक्षा के बारे में प्रभावी आवाज उठाई जा सके। आज के समय में जलवायु संकट महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है, ऐसे में मानवता पर संकट भी बड़ा है समाज में कमजोर लोगों के लिए संकट का सामना करना और भी कठिन होता जा रहा है। लोग लगातार अपनी आजीविका व जीवन की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। अतः विश्व मानवता दिवस को दुनिया नकारात्मक प्रभाव को उजागर करने के लिए सभी एकजुट होकर मानवता के संकट से और सभी वर्गों के शोषित एवं कमजोर वर्गों को एकजुट होकर मदद करने के लिए आग्रह किया गया एवं पेड़ों को राखी बांधकर प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश दिया गया तथा नीम, पीपल, शीशम ,आम एवं मीठी नीम के पेड़ों का वृहद वृक्षारोपण किया गया।

 कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन भाई आसाराम कुशवाहा जी आनंदम सहयोगी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री जेपी पटेरिया सेवानिवृत्त शिक्षक, श्री आसाराम कुशवाहा आनंदम सहयोगी, श्री विवेक जक्कल आनंदम सहयोगी, श्री गौरव मिश्रा आनंदक विशेष रुप से से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...