जीएसटी हवा, पानी को छोड़कर सभी में लगी,भाजपा सरकार जनता की चूस रही है खून- किरण अहिरवार

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24


टीकमगढ़:- बम्हौरी कला मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष  श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों वायदा खिलाफी, बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस के नीतियों को जन जन तक पहुँचाना है और भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को मध्य प्रदेश से उखाड़ कर फेंकेगी प्रदेश की जनता।

प्रदेश सचिव एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी टीकमगढ़ श्रीमती किरण अहिरवार जी ने कहा कि आज देश और प्रदेश में इतनी महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है की आम जनता परेशान है हवा और पानी प्रकृति की देन है नहीं तो इनका बस चले तो इसमें भी जीएसटी लगा दे आटा चावल दाल तेल सभी में जीएसटी लगाकर भाजपा आम जनता गाड़ी कमाई की खून चूस रही है आज पहाड़ी बुजुर्ग में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए राहुल खटीक को मैं बधाई देती हूं और आप लोगों से कहना चाहती हूं कि इस महंगाई से बेरोजगारी से परेशान है आप इस भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकने का काम आप और आप ही सिर्फ करेंगे अब सबक सिखाने का काम आ गया है हमारे कंधे से कंधा मिलाकर इस पदयात्रा का समर्थन करें ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नवीन साहू  ने कहा की आज  भाजपा सरकार ने हमारे कार्यकर्ताओं को ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं डराया जा रहा है धमकाया जा रहा है पर हम वो कांग्रेसी है हम डरने वाले नहीं हैं हम तो आजादी में लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेसी है आने वाला समय कांग्रेस का है और हमारे मुख्यमंत्री  कमलनाथ बनेंगे।

जतारा विधानसभा के ब्लॉक बमौरी कला से पदयात्रा की शुरुआत की गई सबसे पहले महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का फूल माला से स्वागत किया।

 राष्ट्र-गान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पैदल पदयात्रा करते हुए गाव गाव पहुच कर भाजपा के जन विरोधी नीतियों के अवगत करा रहे है।

पदयात्रा बमोरी कला से प्रारंभ कर अंनतपुरा, पहाड़ी बुजुर्ग, कंजना से चलकर कलरा मे कारसदेव मंदिर पर समापन किया गया । पदयात्रा मे बडी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुए सर्वे श्री सफी मोहम्मद जतारा, सुरेश रजक, रिंकू सिंह परिहार, नन्ने सिंह, रज्जन सिंह, रूपेंद्र राजा,श्रीपत यादव, निबोरा सरपंच हरगोविन्द चढार, सीताराम पाल, के पी सिंह, श्रीराम यादव जतारा, झल्लू अहिरवार तरूण साहु,  विनय झा, अनुज रजक उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

SP टीकमगढ़ ने थाना बम्होरीकला को वर्ष 2024 में देश में सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें स्थान पर व म प्र में प्रथम स्थान चयनित किये जाने पर थाना स्टाफ को दी बधाईय

            टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला टीकमगढ़ के थाना बम्होरीकला को वर्ष 2024 देश म...