टीकमगढ़ पुलिस के द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में मध्य प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु दिनांक 22.08.22 से 28.08.22 तक "यातायात जागरूकता सप्ताह" के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 24/08/2022 को टीकमगढ़ पुलिस के अधिकारियों  द्वारा पीजी कॉलेज टीकमगढ़ के छात्र छात्राओं को,स्कूल बस , टैक्सी चालकों को ट्रैफिक नियम बताए गए। 

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  प्रशांत खरे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 24.08.22 को पीजी कॉलेज टीकमगढ़ के छात्र/ छात्राओं को डीएसपी टीकमगढ़ सुश्री प्रिया सिंधी एवं यातायात प्रभारी श्रीमती श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा के द्वारा यातायात के नियमों संबंधी जानकारी दी गई। 

सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा सकता है के बारे में जानकारी दी गई साथ ही दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने संबंधी बताया गया। 

 छात्र/ छात्राओं से यातायात नियमों से संबंधित प्रश्न पूछ कर  सही जवाब देने बाले छात्रों को  पुरस्कृत भी किया गया।

स्कूल बस/ टैक्सी चालकों की यातायात थाना  टीकमगढ़ में एक मीटिंग बुलाकर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...