कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को किया रवाना
प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24
टीकमगढ़ / सामाजिक समरसता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज नगर के नजरबाग परिसर से साइकिल यात्रा शुरू की गई। कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। इसके बाद रैली शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों से निकाली गई।
साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने भी साइकिल रैली में भाग लिया। उन्होंने बैनर पोस्टर के माध्यम से शहर के लोगों से सप्ताह में एक दिन साइकिल चलाने की अपील की। अभियान के संयोजक विवेक चतुर्वेदी, रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि साइकिल चलाने से एक ओर हमें स्वास्थ्य लाभ होगा। दूसरी ओर, पर्यावरण संरक्षण में भी हम सहयोग कर सकेंगे। साथ ही डीजल पेट्रोल की खपत भी कम होगी। यही संदेश देने के लिए यह साइकिल यात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि आगे भी प्रत्येक सप्ताह यह अभियान जारी रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री केके श्रीवास्तव, श्री विवेक चतुर्वेदी, श्री प्रणव जायसवाल, श्री मनोज देवलिया, श्री महेंद्र द्विवेदी, श्री गौरव उपाध्याय, श्री श्याम यादव सहित समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और बच्चे शामिल हुए। शहर भ्रमण के बाद नजर बाग परिसर में साइकिल रैली का समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें