बम्होरी कला में कई दिनों से लाइट ना होने के कारण लोग हो रहे बीमार

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24



टीकमगढ़ / जिले के ग्राम बम्होरी कला की खुशी पर मोहल्ला का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है जिसके चलते बमोरी कला के खुशी पर मोहल्ले में लाइट ना होने के कारण लोग बीमार होने लगे हैं प्रशासन को भी इस बारे में कई बार अवगत कराया गया लेकिन उनका ध्यान इस ओर बिल्कुल भी नहीं हो रहा है लोगों के द्वारा लगातार शिकायत भी की जा रही है लेकिन सनी नहीं हो रही है लोगों का कहना है की इसी तरह कुछ दिन और लाइट नहीं आती है तो हमारे छोटे-छोटे बच्चों का क्या होगा वह बीमार होने लगे हैं l

जब इस बारे में गांव के प्रमुख लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया की खुशी पड़ा मोहल्ले का ट्रांसफार्मर महीने में तीन बार खराब होता है जिसको लेकर के लोगों ने कहा की हनुमान मंदिर वाले ट्रांसफार्मर को यहां से हटाकर दूसरी जगह 200 वोल्ट का ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे लाइट भी अच्छी तरह से आएगी और ट्रांसफार्मर भी खराब नहीं होगा और यहां हनुमान मंदिर के पास जो भी भक्त आते हैं उनको भी सहायता मिलेगी वर्ण यहां हनुमान मंदिर मैं रोज सैकड़ो लोग पूजा पाठ करने आते हैं जिनको खतरा बना रहता है की किसी भी वक्त यहां कुछ भी हो सकता है लोगों का कहना है की यहां पर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगवाया जाए ताकि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...