प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24
टीकमगढ़ l जिले के बम्होरी कला में 3 दिन पहले लापता हुए रोहित सिंह परिहार जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को को मिली कि क्लिप के अंधे कुएं में शक के आधार पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया जो पहले दिन रेस्क्यू अभियान असफल रहा वही दूसरे दिन भी पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया तो दूसरे दिन भी असफल रहे तीसरे दिन जब किले के कुए में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया तो 22 वर्षीय युवक रोहित सिंह परिहार पिता राम पाल सिंह परिहार जिसका साव केले के कुए में से रेस्क्यू किया गया I
वही एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया तो वही कुएं में जाने से लोग मना कर रहे थे लेकिन पठा घाट के कन्नाई अहिरवार ने हिम्मत दिखाते हुए कुएं में उतरकर शव को चारपाई पर रख कर बाहर निकाला गया वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पलेरा भेजा गया तो वही कन्नाई अहिरवार को एसडीएम संजय कुमार जैन ने कन्हैया हर बार को ₹1000 देकर उसका हौसला बुलंद किया इस कार्यवाही में एसडीएम संजय कुमार जैन एसडीओपी दिलीप पांडे एवं पलेरा तहसीलदार अवंतिका तिवारी एसआई अमित दुबे एसडीआरएफ बम्होरी कला थाना प्रभारी श्रीमती नीतू खटीक कनेरा चौकी प्रभारी श्री वीरेंद्र घोष और बम्होरी कला सरपंच श्री शिशुपाल सिंह परिहार एवं समस्त प्रशासनिक अमला मौजूद रहा I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें