आगामी त्यौहार को आपसी भाईचारे के मनाया जाने, की अपील

प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

पुलिस चौकी प्रभारी ने ली शान्ति समिति की बैठक

बम्हौरीकलां/  प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है आगामी त्यौहार को आपसी भाईचारे से मनाये और क्षेत्र में एकता का संदेश दिया जाएगा जिससे लगे कि कोई धार्मिक आयोजन कर त्यौहार बनाया गया है, चाहे वह

 किसी भी जाति धर्म  विशेष का त्यौंहार ‌हो उसे आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए, अगर आगामी त्यौहार के दौरान किसी ने अशांति भंग करने की कोशिश की तो पुलिस  प्रशासन हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं, यह बात पुलिस चौकी प्रभारी कनेरा बृजेन्द्र सिंह घोष ने शान्ति समिति की बैठक के दौरान कही है, तथा उन्होंने कहा कि चौकी क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक नवनिर्वाचित सरपंच से भी अपील की गई है कि, रक्षाबंधन पर्व, मुस्लिम समाज मुहर्रम ताजिया पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाने की अपील की गई है, तथा उन्होंने यह भी कहा पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, जतारा एस डी ओपी दिलीप कुमार पांडेय, के निर्देश में, एवं थाना प्रभारी बम्हौरीकलां श्रीमति नीतू खटीक के मार्गदर्शन में पुलिस बल चौकी क्षेत्र के प्रत्येक गांव में शान्ति पूर्ण तरीके से आगामी त्यौहार को आपसी भाईचारे से मनाये जाने की अपील सभी लोगों से की गई है,  और अगर कोई व्यक्ति त्यौहार के दौरान शान्ति भंग करने की कोशिश करता है, तो ऐसे व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए जिससे कानूनी कार्रवाई की जाएगी,  

इसी क्रम थाना क्षेत्र श्रीमति नीतू खटीक ने भी थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक से आगामी त्यौहार को आपसी भाईचारे से मनाये जाने की अपील की है,

इस मौके पर, प्रधान आरक्षक मुकेश कुशवाहा, नागेंद्र सिंह यादव, अभिनय यादव, रघुवीर सिंह सभापति   सरपंच सिमरा खुर्द , अखिलेश अहिरवार सरपंच इटायली,‌कनेरा सरपंच प्रतिनिधि सुनील यादव, सत्य प्रकाश पटेल, महेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार, 2, 60000 बरामद    टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा संपती संबंधी अपराधों ...