बम्होरी मडिया के सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर विधायक राकेश गिरी को आवेदन पत्र सौंपकर की कार्यवाही की मांग

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24



टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के ग्राम बम्होरी मडिया के सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक राकेश गिरी के निवास पर पहुंचकर राजेंद्र सागर नगदा बांध की उखरा डवा की जमीन पर से दबंगों का अनाधिकृत कब्जा हटाकर गरीब बेसहारा मजदूरों को जमीन देने के संबंध में आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के केवल 10/15 गरीब व्यक्तियों के पास 20/40 एकड़ ही तालाब में है बाकी पूरी जमीन 2/3 हजार एकड़ पर दबंग व्यक्तियों के द्वारा कब्जा किया है और मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि गांव की गरीब लोगों की मवेशी को भी लोग तालाब में नहीं जाने देते हैं। दबंगों के द्वारा तालाब की जमीन पर चारों ओर से तार फेंसिंग किए हैं। जिससे पशुओं को पानी पीने से भी परेशानी आती है। वहीं दबंगों का विरोध किया जाता है तो दबंगों के द्वारा जान से मारने की धमकी एवं मारपीट की जाती है। जिससे पीड़ित होकर सभी ग्रामीणों ने विधायक राकेश गिरी के पास पहुंचकर लिखित आवेदन पत्र सौंपा एवं जल्द से जल्द कार्रवाई एवं दबंगों से कब्जा हटाकर गरीबों को जमीन देने की मांग की। वही इस संबंध में विधायक राकेश गिरी का कहना है कि बम्होरी मडिया के सैकड़ों ग्रामीणों ने राजेंद्र सागर नगदा बांध की उखरा की जमीन पर दबंगों से कब्जा हटाने को लेकर एक आवेदन पत्र मुझे सौंपा है। जिसे मैंने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात की एवं विधायक राकेश गिरी का कहना है कि दबंगों से कब्जा हटाकर गरीबों को उनकी जमीन दी जाएगी। उनका कहना है कि किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। साथ ही विधायक राकेश गिरी के द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया एवं जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...