बसपा ने निकाली जन आक्रोश रैली राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

टीकमगढ़। बहुजन समाज पाटी के तत्वाधान में गुरूवार को पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया तथा बैठक उपरांत विशाल जनआक्रोश रैली का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी पदाधिकािरयों सहित कार्यकर्ता शामिल हुए और राजस्थान के जालोर ग्राम में शिक्षक के द्वारा अबोध बालक को पीटे जाने तथा उपचार के दौरान हुई बालक की मौत के दोषी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर आवाज बुलंद की। साथ ही रैली के माध्यम से मृतक बालक को श्रद्धांजलि देकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि गुरूवार को टीकमगए़ में बहुजन समाज पार्टी  की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की । उसके तत्पश्चात जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। 

गत माह 20 जुलाई 2022 को राजस्थान के जालोर ग्राम के एक निजी स्कूल के जातिवादी मानसिकता ऱखने वाले शिक्षक छैल सिंह राजपूत द्वारा 9 साल के अबोध, मासूम बालक इंद्र कुमार मेघवाल को पानी के घड़े से पानी पिये जाने पर अत्यंत बुरी तरह से मारा पीटा गया और उपचार के दौरान उस बच्चे की मौत 13 अगस्त 2022 को हो गई । आज देश को आज़ाद हुए 75 वर्ष हो गए फिर भी जातिवादी, सांप्रदायिक और छुआछूत जैसी गंदी मानसिकताओ से देश आजाद नही हो पाया है। इसी गंभीर और चिंताजनक विषय को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को दोपहर 12 बजे से अम्बेडकर चौराहे पर एकत्रित हुए तथा जनआक्रोश रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुँचकर बहुजन समाज के बेटे इंद्रकुमार मेघवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके बाद रैली के ही माध्यम से कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौँपा। इस दौरान डॉ. विनोद राय, मोहम्मद कुर्बान खां, एड. प्रेमनारायन, रामचरण अहिरवार,हृदेश कुशवाहा, मन्नू अिहरवार, अरिवन्द वंशकार, आशीष रैकवार, जिला पंचायत सदस्य, अयोध्या, एड.राजेन्द्र बाबू, सुकलाल, चंदन, दलू अहिरवार जिला महासचिव, जयविन्द अहिरवार जिला सचिव, मुकेश अहिरवार विधानसभा अध्यक्ष टीकमगढ़, दिनेश अहिरवार विधानसभा अध्यक्ष जतारा, घनश्याम रैकवार विधानसभा अध्यक्ष खरगापुर, अरविन्द वंशकार नगर अध्यक्ष टीकमगढ़, मुलायम, सुनील, नंदकिशोर, संतोष, आशाराम, तुलसी एवं समस्त बहुजन समाज पार्टी इकाई टीकमगढ़ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...