अपर कलेक्टर की उपस्थिति में चिकित्सीय टीम ने किया उपचार

प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

ग्राम चंद्रपुरा में मरीजों की जांच की गई एवं उपचार हेतु रेफर किया गया

कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम जतारा श्री संजय जैन, सीएमएचओ डॉ. पीके माहौर की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय की चिकित्सीय टीम द्वारा ग्राम चंद्रपुरा में मरीजों की जांच की गई एवं आवश्यकता अनुसार मरीजों को उपचार हेतु भेजा गया।

ज्ञातव्य है कि ग्राम चंद्रपुरा उप.स्वा.केन्द्र रामगढ़ विकासखंड जतारा में 15 अगस्त 2022 को मृत्यु भोज के उपरांत विषाक्त भोजन से उल्टी, दस्त होने की सूचना खंड चिकित्सा अधिकारी जतारा द्वारा जिला कार्यालय को दी गई। बीएमओ टीम द्वारा ग्राम का भ्रमण कर उपचार किया गया, जिसमें बताया गया की कुल 29 मरीज प्रभावित हुए उनमें से 15 मरीजों सामु.स्वा.केन्द्र, जतारा में इलाज हेतु भर्ती किया गया एवं 14 मरीज जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ रेफर किये गये।

जिला चिकित्सालय की एक चिकित्सीय टीम को ग्राम चंद्रपुरा में जांच एवं उपचार हेतु भेजा गया। इस दौरान अस्वस्थ पाये गये 20 मरीजों का उपचार दिया गया एवं 3 मरीज जिनकी विभिन्न कारणों से मृत्यु होना पाया गया। मृतकों के नाम श्रीमती चिंटोली पत्नी श्री सुम्मा वंशकार उम्र 73 वर्ष मृत्यु का कारण गैस्ट्रोइनट्राईटिस विथ सेप्टीसीमिया मृत्यु 18 अगस्त 2022, श्री गरीबा पाल पिता श्री जग्गूपाल उम्र 80 वर्ष मृत्यु 18 अगस्त 2022 मृत्यु का कारण पुराना टीबी मरीज एवं शुगर की बीमारी तथा कु0 मनीषा पुत्री श्री रामपाल सौंर उम्र 14 वर्ष मृत्यु 18 अगस्त 2022 (मृत्यु झांसी मेडीकल कॉलेज) मृत्यु का कारण-सर्पदंश एवं किडनी का फैल होना पाया गया।

इसके साथ ही जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसमें से मेल वार्ड में श्री हरीशचंद्र प्रजापति उम्र 32 वर्ष, श्री मलखान आदिवासी उम्र 30 वर्ष, श्री दामोदर आदिवासी उम्र 16 वर्ष, श्री भरतपाल उम्र 30 वर्ष, श्री मुकुंदी आदिवासी उम्र 22 वर्ष, श्री संजय आदिवासी उम्र 14 वर्ष, फीमेल वार्ड में श्रीमती रचना पाल उम्र 25 वर्ष, श्रीमती मुन्नीबाई पाल उम्र 60 वर्ष, श्रीमती कोमल पाल उम्र 40 वर्ष, श्रीमती शांतिबाई पाल उम्र 35 वर्ष तथा आईसीयू में मरीज श्रीमती रामप्यारी पाल उम्र 50 वर्ष भर्ती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...