जिला प्रशासन ने आमजन से पुल-पुलियों पर ऊपर से पानी चलने पर वाहन पार नहीं करने तथा जल स्त्रोतों के आसपास नहीं जाने की अपील की

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

टीकमगढ़ / प्रदेश एवं जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने आमजन से अपील की है कि नदी, नालों तथा पुल पुलियो में ऊपर से पानी बहने पर न तो स्वयं पार करें, न ही वाहन पार करें। इसके साथ ही जल स्त्रोतों के आसपास नहीं जाएं। उन्होंने कहा कि नदी-नालों में अचानक जल स्तर बढ़ने से जान का जोखिम बन जाता है। उन्होंने जल संसाधन विभाग तथा आरईएस के अमले को लगातार जल संरचनाओं की निगरानी के भी निर्देश दिए हैं, इसके अतिरिक्त पुल पुलियो पर भी बैरियर लगाने एवं सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रवंधन के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने नागरिकों से किसी भी घटना की सूचना सबंधित एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारियों को तत्काल देने की अपील की है।




 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...