डायरिया के प्रकोप से लोग हो रहे बीमार जिनको जिला अस्पताल किया जा रहा रिफर

प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24



टीकमगढ़ l जतारा के चंद्रपुरा गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। उसकी चपेट में एक सैकड़ों से अधिक लोग आ गए है। जहां डॉक्टरों ने गंभीर पीडि़तों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है। अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर मृत्यु भोज से उल्टी जस्त और पुरानी बीमारी के कारण मौत को बता रहे है। जहां पर प्रशानिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा जमा लिया है। हालांकि लोगों का कहना था कि गांव में डायरिया के प्रकोप से ही लोगों की हालत बिगड़ी और बिगड़ती जा रही है।

ग्रामीणों का कहना था कि चंद्रपुरा गांव में डायरिया का प्रकोप तीन दिनों से लगातार फैल रहा है। उसकी चपेट में पूरा गांव आ गया है। जिसमें से एक सैकड़ों से अधिक लोगों को बीमारी का असर हुआ है। जिसमें आधा सैकड़ा ग्रामीण गंभीर है। उनमें से 15 लोग अधिक गंभीर थे। जिनमें से 14 लोगों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया था। जिसके बाद बुधवार की शाम को 50 वर्षीय चिंटोली बंशकार की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई, वहीं गरीबा पाल गुरुवार सुबह जिला चिकित्सालय से अपने घर आया, इसके बाद सुबह 10 बजे उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही एक अन्य 17 वर्षीय किशोरी बालिका मनीषा सौर की उल्टी दस्त के चलते झांसी में मौत हो गई। जबकि डॉक्टर मनीषा पाल की मौत का कारण सर्पदंश बता रहे। वहीं परिजनों द्वारा मौत का कारण उल्टी दस्त बताया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...