केन्द्रीय रेलमंत्री- श्री अश्विनी वैष्णव एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री- श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र
ग्वालियर । ह. निजामुद्दीन से तिरुपति के मध्य संचालित होने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाड़ी सं. 12708/12707 का ठहराव ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर स्थाई रूप से किए जाने की माँग करते हुए आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा केन्द्रीय रेलमंत्री-माननीय श्री अश्विनी वैष्णव एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री-माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य जी सिंधिया को पत्र प्रेषित किए गए ।
MPCCI अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि विगत् वर्ष दि. 24 सितम्बर,21 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उपरोक्त ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर, केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री- श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा उपलब्ध कराया गया था, परन्तु इस वर्ष रेलवे द्वारा उपरोक्त सुपर फास्ट ट्रेन का ठहराव ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 24 मार्च,22 से समाप्त किए जाने का निर्णय लिया गया था, जिस पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा केन्द्रीय रेलमंत्री- श्री अश्विनी वैष्णव एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री-श ज्योतिरादित्य सिंधिया से किए गए पत्राचार के परिणाम स्वरूप रेलवे बोर्ड द्वारा इसे आगे भी बनाए रखा गया, परन्तु अब पुनः रेलवे द्वारा ट्रेन नं. 12708 में ग्वालियर से तिरुपति के लिए रिजर्वेशन को बंद कर दिया गया है, जबकि वापिसी में ट्रेन नं. 12707 में सितंबर माह तक रिजर्वेशन हो रहे हैं । रेलवे द्वारा यदि इस ट्रेन का ठहराव ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर समाप्त किया जाता है, तब ऐसी स्थिति में ग्वालियर से तिरुपति बालाजी जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।
पदाधिकारियों ने कहा है कि उक्त सुपर फास्ट ट्रेन की सुविधा ग्वालियर वासियों को काफी समय के पश्चात् प्राप्त हुई और ग्वालियर अंचल के यात्री इस ट्रेन की सेवाएँ लेकर लाभांवित हो रहे हैं । इस ट्रेन का ठहराव ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध होने से प्रत्येक ग्वालियरवासी काफी खुश हैं, परन्तु रेलवे द्वारा पुनः छः माह पश्चात् उक्त ट्रेन का ठहराव (स्टॉप) ग्वालियर स्टेशन से समाप्त किए जाने की पहल से आम यात्रियों सहित व्यवसाई वर्ग में काफी निराशा हो रही है ।
म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा केन्द्रीय मंत्रीद्वय से पुनः पुरजोर माँग की गई है कि ह. निजामुद्दीन से तिरुपति के मध्य संचालित होने वाली गाड़ी सं.-12708/12707 का ठहराव ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें