प्रदेश के सभी उपभोक्ता आयोग कार्यालय में 12 नवम्बर को होगी महा उपभोक्ता लोक अदालत

17 सितम्बर को होने वाली वृहद लोक अदालत स्थगित

ग्वालियर / प्रदेश के राज्य एवं सभी जिला उपभोक्ता आयोग कार्यालय में 17 सितम्बर को होने वाली वृहद लोक अदालत स्थगित कर दी गयी है। अब अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता आयोग न्यायमूर्ति श्री शान्तनु एस. केमकर के निर्देश पर 12 नवम्बर 2022 को राष्ट्रीय स्तर की महा उपभोक्ता लोक अदालत होगी। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले विभाग 12 नवम्बर को देश में "महा उपभोक्ता अदालत" का आयोजन कर रहा है।

"महा उपभोक्ता अदालत" में प्रदेश के राज्य उपभोक्ता आयोग और सभी जिला उपभोक्ता आयोग में विचाराधीन बैंकिंग, बीमा, विद्युत, चिकित्सा, टेलीफोन, कृषि, आटोमोबाइल्स, हाउसिंग, एयरलाइन्स, रेलवे सहित विभिन्न सेवाओं और वस्तुओं से संबंधित प्रकरणों के निराकरण की कार्रवाई की जाएगी। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खरगुपुरा में अजनेर और करमौरा के बीच हुआ फाइनल मुकाबला

  Aapkedwar news- अजय अहिरवार जतारा–ग्राम खरगुपुरा में चल रहे श्री राम राजा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच अजनेर और करमोरा के बीच खेला ग...