टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
पंजीयन 12 से 17 सितंबर तक
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर श्री परीक्षित भारती के सहयोग से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज 20 सितंबर 2022 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 टीकमगढ़ पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक शुरू हो रही है।एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल ने बताया कि टीकमगढ़ के जिला मुख्यालय पर शुरू हो रही निःशुल्क कोचिंग क्लासेज से जुड़ने के लिए पंजीयन 12 सितंबर को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 टीकमगढ़ पर शुरू हो रहा है। पंजीयन की अंतिम तिथि 17 सितंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 टीकमगढ़ पर सुबह 8 बजे से 10 बजे उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।
एसडीएम श्री सीपी पटेल ने बताया कि पंजीयन अधिक होने पर दो बेच संचालित होंगे। इसलिए इच्छुक छात्र-छात्राएं जल्द से जल्द पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें