ग्वालियर । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व. सेठ श्री गोपालदास जी अग्रवाल स्मृति सेवा संस्थान द्वारा “विभूति सम्मान समारोह” आज, शनिवार, 24 सितम्बर,22 को सायंकाल 4.00 बजे ‘चेम्बर ऑफ कॉमर्स’ के श्रीमंत माधवराव सिंधिया सभागार में गरिमापूर्ण रूप से आयोजित किया जा रहा है ।
समिति के अध्यक्ष-ग्वालदास अग्रवाल एवं सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि स्व. सेठ श्री गोपालदास जी अग्रवाल स्मृति सेवा संस्थान द्वारा इस वर्ष भी समाज की ऐसी विभूतियों का सम्मान किया जा रहा है, जिन्होंने समाज की भलाई, शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने और अपने सेवा भावी योगदान से आमजन के मध्यएक अनुकरणीय संदेश देने का कार्य किया है ।
“विभूति सम्मान” से सम्मानित होने वाली विभूतियाँ
वरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक, डॉ. जमाल यूसूफ जी ः चिकित्सा क्षेत्र में ग्वालियर का नाम सम्पूर्ण देश में रोशन करने वाले, ग्वालियर के सपूत डॉ. जमाल यूसूफ जी, गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल, नई दिल्ली में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट विभाग में सीनियर प्रोफेसर हैं और आपके द्वारा हजारों हृदय रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया है । ग्वालियर से जाने वाले प्रत्येक हृदय रोगी मरीज का आपके द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उपचार एवं आवश्यकता होने पर ऑपरेशन कर, अपने शहर के प्रति कृतज्ञता व रोगियों के प्रति निरन्तर अपनत्व का भाव व्यक्त किया जा रहा है ।
इसी के साथ जूनियर गर्ल्स क्रिकेट टीम कप्तान, अनुष्का शर्मा, संगीताचार्य, श्री आर. एन. मंडल समाजसेवी, श्री विकास गोस्वामी एवं श्री राकेश पाण्डे का सम्मान किया जाएगा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, ऊर्जा मंत्री, प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं कुलपति, जीवाजी विश्वविद्यालय-प्रो. अविनाश तिवारी शामिल होंगे । इस अवसर पर पूर्व महाधिवक्ता, म. प्र. शासन-श्री आर. डी. जैन , चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष-श्री विजय गोयल सहित सुप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य-डॉ. वेणीमाधव शास्त्री जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष-ग्वालदास अग्रवाल एवं सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने शहर के व्यवसाईयों, उद्योगपतियों सहित सभी प्रबुद्धजनों से उपरोक्त कार्यक्रम में पधारने की विनम्र अपील की है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें