डॉ आंबेडकर नागरिक सहकारी मर्यादित बैंक ग्वालियर के संचालक मंडल के चुनाव 27 सितंबर को

 अपने मत का सदुपयोग करें - डॉ जवर सिंह अग्र 

ग्वालियर l   27 सितंबर 2022 को डॉक्टर अंबेडकर नागरिक सहकारी मर्यादित बैंक ग्वालियर के चुनाव है चुनाव में अपने मत का सदुपयोग करें

चुनाव 5 वर्ष बाद होते हैं ऐ बैंक के मतदाताओं को पता होता है लेकिन हम हर 5 साल बाद बैंक के 10 संचालकों को चुनते हैं

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने मत का अधिकार दिया है तो अपने मतों को अपने बुद्धि विवेक से विचार करें वह अभी तक जिन को मत देते रहे उनसे अभी पूछे कि बैंक के विस्तार में आपने क्या किया बैंक के लिए शासकीय जमीन उपलब्ध कराने में आपने क्या किया क्या बैंक को शासकीय जमीन उपलब्ध करा पाए ताकि बैंक शासकीय जमीन में बैंक का भवन बनाकर संचालित हो सके

बैंक का विस्तार कितना कर पाए क्या बैंक की 20 - 25 साल में शाखाएं खोल पाए हैं

अभी आज के लिए दो बिंदु काफी है इसलिए बैंक के ऋणी मतदाताओं से रेडी शब्द इसलिए उपयोग कर रहा हूं कि बैंक का जो सदस्य होंगे और सदस्य होने के साथ ही बैंक से ऋण लिया होगा वही संचालक मंडल में खड़े हुए प्रत्याशियों को मत का प्रयोग कर पाएंगे

आप अवश्य विचार करें और अपने मत का सदुपयोग करें जो जुझारू संघर्षशील और जो नियमों का ज्ञान रखता हो

ऐसे व्यक्ति को ही आप मत का प्रयोग कर संचालक चुने

यदि आपको बैंक बचाना है तो उपरोक्त बिंदुओं पर विचार करें और संघर्षशील अपने साथी को मत का प्रयोग करें मैं भी जो उपरोक्त बिंदुओं पर खरा उतरेगा उसी व्यक्ति को अपना मत दूंगा अपने दोस्तों से रिश्तेदारों से कहूंगा और समाजसेवियों से भी कहूंगा जो मुझे जानते हो मैं जिन को जानता हूं इसी प्रकार का प्रयास आप सभी करें यह न सोचे कि आपका मत नहीं है मत नहीं है तो भी आप प्रचार प्रसार करें की दमदार जुझारू संघर्षशील व्यक्ति ही बैंक के संचालक मंडल में शामिल हो सकें

ऐसे लोगों से सावधान रहें जो संचालक मंडल की बैठक में केवल चाय पीने जाते हो और बिस्कुट खाने जाते हो और हस्ताक्षर करके भागे आते हो बैंक के विस्तार के बारे में बैंक की तरक्की के बारे में बैंक का शासकीय भवन बने वह भी शासकीय जमीन पर कोशिश हो सके तो शासकीय खर्चे पर भवन बने ऐसे ही व्यक्ति को मत दें इस और प्रयास करें बादों में नहीं आना है वादे तो बहुत सारे लोग करते हैं

सावधान रहें होशियार रहें और सही व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग करें

साथ ही संचालक मंडल के सदस्य का चुनाव लड़ने वालों से जो आपके पास आपके रिश्तेदार के पास मित्र के पास दोस्त के पास समाज के पास वोट मांगने आए तो उनसे यह जरूर पूछें कि जो पिछली बार आप लोगों ने वायदे किए गए थे उन वादों पर आपने क्या किया क्या जो वादा आपने किया था वह पूरा हुआ है और बैंक का टर्नओवर कितना बड़ा यह अवश्य पूछेंI 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...