मुख्यमंत्री जन सेवा योजना : 31 अक्टूबर के बाद पात्र हितग्राही को लाभ न मिलने की सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में संभाग आयुक्त   सक्सेना ने दिए निर्देश 

ग्वालियर / “मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।  31 अक्टूबर के पश्चात कोई भी पात्र हितग्राही को लाभ न मिलने की सूचना देने वाले को और पात्र हितग्राही को एक हजार रूपए की राशि दी जायेगी। यह राशि संबंधित विभाग के अधिकारी से वसूल की जायेगी। संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने यह बात संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कही। 

संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के साथ ही अन्य शासकीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक‍ में सभी विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने कहा है कि शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिये प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले। ग्वालियर-चंबल संभाग में अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश भी उन्होंने दिए। उन्होंने यह भी कहा कि 31 अक्टूबर के पश्चात कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित रहता है तो कोई भी व्यक्ति सूचना दे उसकी सूचना पर पात्र हितग्राही को लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही एक हजार रूपए की राशि भी प्रदान की जायेगी। उक्त राशि का 90 प्रतिशत हिस्सा हितग्राही को और 10 प्रतिशत हिस्सा सूचना देने वाले को दिया जायेगा। संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि 14 विभागों की 33 योजनाओं का लाभ अभियान के तहत हितग्राहियों को उपलब्ध कराना है। जिन योजनाओं में लक्ष्य निर्धारित है, उनमें लक्ष्य अनुरूप तथा जिन योजनाओं में लक्ष्य निर्धारित नहीं है, उनमें शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। 

संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को सभी शहरों एवं गाँवों में जन सहयोग से स्वच्छता अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके साथ ही 22 सितम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को सपरिवार आमंत्रित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

सेवा पखवाड़े के तहत 23 सितम्बर को ऊर्जा साक्षरता के अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन होगा।  24 सितम्बर को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रावास में भ्रमण एवं निरीक्षण के साथ ही विद्यार्थियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी।  26 सितम्बर को जिलों में स्वस्थ बाल स्पर्धा का आयोजन होगा।  27 सितम्बर को गौशालाओं में गौसेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।  29 सितम्बर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। सेवा पखवाड़े के तहत ही 02 अक्टूबर को राजस्व विभाग के माध्यम से स्वामित्व योजनांतर्गत अधिकार अभिलेखों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा की जिला बैठक: कई कार्यक्रमों को मनाने को लेकर हुई चर्चा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  मगढ़। आज स्थानीय नवीन भाजपा कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक संपन्न हुई, जिसमें संगठन पर्व व आगामी कार्...