टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले में चलाया जा रहा है 7 सितम्बर तक दस्तक अभियान

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

शासन के निर्देशानुसार टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले में 7 सितम्बर तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले के समस्त 972 ग्रामों एवं 179 वार्डों में सघन अभियान चलाकर परीक्षण किया गया। इसके तहत 31 अगस्त की स्थिति में प्रदेश में जिले को चौथा क्रम घोषित हुआ है। यह सफलता के लिए टीकमगढ़ एवं निवाड़ी कलेक्टर ने कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी का मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके माहौर की कुशलता एवं कर्मचारियों के व्यवहार कारण लक्षित हुई है।

दस्तक अभियान के अंतर्गत 0-5 वर्ष के बच्चे कुपोषित बच्चे की पहचान कर उनका समुचित उपचार किया गया एवं उनके बेहतर स्वास्थ्य हेतु सामुदायिक, प्राथमिक, जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर हीमोग्लोबिन की कमी को दूर किया गया एवं यथा संभव ब्लड ट्रांसफ्यूजन भी किया गया। कुपोषित बच्चों को जिले में संचालित पोषण पुर्नवास केंद्र टीकमगढ़/जतारा/पलेरा/ बल्देवगढ़/बड़ागांव/पृथ्वीपुर/निवाड़ी में बच्चों को उपचार एवं घोषण में सुधारहेतु 14 दिनों तक भर्ती किया गया जिससे बच्चों के शारीरिक विकास में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जिसमें 577 एनीमिक बच्चों की स्क्रीनिंग की गई तथा 24 बच्चों को ब्लड चढ़ाया गया एवं बाकी बच्चों को एन.आर.सी. में पोषण एवं उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

ज्ञातव्य है कि पोषण पुर्नवास केंद्र में कुपोषित बच्चों को 14 दिन तक रहकर इलाज किया जाता है इसमें इनके साथ जो भी अटेंडर रहता है, उसको भी दोनों समय भोजन एवं मजदूरी के रूप में 1400 रूपये का भुगतान किया जाता है। साथ ही बच्चे को क्या दिया जाना है, उसको बनाने की विधि भी बताई जाती है। दस्तक अभियान की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि जिले में संचालित समस्त एनआरसी इस समय फुल चल रही हैं कहीं भी बेड खाली नहीं है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर बधू को आशीर्वाद दिया

  ग्वालियर  22 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को ग्वालियर में खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा के परिवार...