टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़:- बम्होरी कला पुलिस ने 90 हजार रुपए की बैटरियां की चोरी का किया खुलासा फरियादी शिवओम सिंह पिता सुरेंद्र सिंह चौहान उम्र 28 साल निवासी शक्ति नगर भिंड हाल निवासी न्यू कोर्ट कॉलोनी जतारा ने दिनांक 14/09/2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि ग्राम कलरा में स्थिल इंडस टावर लिमिटेड से 300 एएच की 48 बेटियां कुल कीमत ₹90000 की कौशलेंद्र मिश्रा, धीरेंद्र तिवारी अन्य ने चोरी कर ली है जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बम्होरी कला में अपराध क्रमांक 192 / 2022 धारा 457, 380, 381, 34 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम सासत्या के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिलीप पांडे के निर्देशन में आरोपियों कौशलेंद्र पिता हरिराम मिश्रा उम्र 31 साल, मुलायम सिंह पिता जानकी प्रसाद लोधी उम्र 32 साल, हरदास पिता हरिया लोधी उम्र 48 साल निवासी ग्राम जटेरा थाना बल्देवगढ़ को दिनांक 14/09/ 2022 को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के कब्जे से 300 एएच की 48 बैटरियां कुल कीमत ₹90000 बरामद की गई आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही उपनिरीक्षक नीतू खटीक थाना प्रभारी बम्होरी कला अपने पुलिस स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक रतिराम, सहायक उपनिरीक्षक गोपी राम प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक रामपाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुनील कुमार, प्रधान आरक्षक अरविंद सेन, आरक्षक कमल सिंह सिंगर, आरक्षक नीतू राजपूत, आरक्षक रामप्रकाश अहिरवार, आरक्षक रोहित, आरक्षक राजवीर सिंह भदोरिया का सहयोग रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें