आध्यात्मिकता ही जीवन मैं बदलाव ला सकती है


ग्वालियर l प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की जगना पुरा शाखा के द्वाराअमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत राजनीतिक प्रभाव का प्रोग्राम किया गया जिसमें प्रोग्राम का विषय रहा दया और करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण जिसमें राजनीतिक वर्ग के लोगों का सम्मान एवं स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा गया संजय कौरव  प्रदेश सचिव विज्ञान भारतीय संगठन मध्य प्रदेश, शिव सिंह यादव जिला संयोजक खेल प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर,  परमार शर्मा  किसान मोर्चा अध्यक्ष पोरसा एवं राम कुमार गुप्ता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पोरसा एवं महाराजपुरा से  बीके जूली बहन पोरसा से बीके रेखा बहन हाय प्रोग्राम के अंतर्गत संजय कौरव जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें अपनी मातृभूमि से एवं अपनी हिंदी भाषा से अत्यधिक प्रेम होना चाहिए हम आजाद तो हो गए अब हम स्वभाव लंबी बने स्वयं की वास्तविक ऊर्जा को पहचाने और अपनी भारत भूमि की रक्षा करें स्वयं जागृत बने औरों को भी जगाऐ और ऐसे प्रोग्राम समय प्रति समय समाज के अंदर होते  रहे जिससे समाज में होने वाली  त्रुटियों से बचें और स्वयं को सक्षम बनाएं एवं बिजली पानी को बचाएं प्रकृति की रक्षा करें I 

ब्रह्माकुमारीज के कार्यक्रम की बहुत सराहना की सिंह यादव ने शिव सिंह यादव जी ने अपने उद्बोधन में बोला हमें अपने समाज और राष्ट्र की रक्षा के लिए माता और बहनों का सम्मान करना चाहिए महिलाएं राष्ट्र की धुरी है एवं सबका सहयोग करें राम कुमार गुप्ता  ने अपने वक्तव्य में रखा आध्यात्मिकता ही जीवन   मैं बदलाव ला सकती हैऔर आध्यात्मिकता के आधार से भरी पर हम अपनी बुराइयों को छोड़ सकती हैं बीके रेखा बहन ने अभियान का लक्ष्य बताया राजनीती ही जनता की सेवा और उनकी आशाऔ का प्रतिनिधित्व करने का एक मंच है जिसमें आज दया एवं करुणा को जोड़ दें तो यह 2 गुण हमारे दृष्टिकोण को बदल सकते हैं साथ ही जूली बहन ने राजनीति के अंदर कैसे आध्यात्मिकता को जोड़ा जाए और धर्म के आधार से राजनीतिक कार्य किया जाए जिससे कार्य सरल एवं सुलभ और शक्तिशाली बने और राज्यों का अभ्यास कराया और सेवा केंद्र प्रभारी बीके विनीता बहन ने मंच का कुशल संचालन किया साथ ही बीके रीता बहन ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया आभार व्यक्त किया और सभी का माला शॉल ईश्वर सौगात चित्र एवं प्रसाद वेट किया गया और साथ ही दीप प्रज्वलन कर भारतीय संस्कृति को दर्शाया गया जिससे आत्म ज्योति को जगाए राजयोग के माध्यम से  मूल्य निष्ट समाज की स्थापना करें I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...