अव्दाल पीर पहाड़ी वाले वाला के मेले में उमड़ा जनसैलाब

टीकमगढ़ से प्रमोद अहिरवार की रिपोर्ट

टीकमगढ़ जिले के जतारा विकास खण्ड में   गुरुवार को अव्दाल पीर पहाड़ी वाले वाला का सालानू मेले में लाखों की संख्या में महिलाएं पुरुषों ओर छोटे बच्चों को लेकर बाबा के चाहने वाले हजारों की संख्या में सीढ़ियां चढ़कर वाला के मजार पर पहुंचे ओर चादर चढ़ाई और मत्था टेकने कर दुआ मांगी । गोरतलब हो कि दो साल से कोरोना महामारी की बजह से बाबा का मेला नहीं भरा था मगर इस साल पाबंदी हटते ही बाबा के भत्तों ने मजारें अकीदत पर पहुंचे ओर मत्था टेका और दुआरें मांगी ।शहर काजी रफीक साहब ने बताया कि बाबा का मजार लगभग सात हो साल पुराना है यहां अगर किसी के यहां बच्चा नहीं होता है वो मजारें अकीदत पर सच्चे मन से दुआ मांगते थी तो उसकी गोद भर जाती है ओर अगर साल बच्चा या बच्ची को लेकर मजार पर आते है ओर बाबा के यहां मुड़न कराकर पास की बाबरी में नहलाते है बाबा के सालाना मेले में झांसी ललितपुर टीकमगढ़ मऊरानीपुर नागपुर आगरा सहित विभिन्न जगहों से लाखों की संख्या में लोग आते हैं ।ओर मनचाही मुराद मांगते कोई चादर चढ़ाता है तो कोई लंगर बांटता है बाबा के सालाना मेले में दूर दू र से दुकानदार आते हैं कोई चादर ओर प्रसाद बेचते कोई खाने पीने की चीज बेचते हैं जतारा सहित आस पास के लोगों को हर साल जतारा के मेले का इंतजार रहता है ओर लोग  अपने परिवार कोई टैक्स आते  तो बस से तो कोई दुपहिया वाहन चलाकर बाबा के दर पर हाजिरी लगाते हे मत्था टेककर मुराद मांगते हैं 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...