सभी विभाग शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें: कलेक्टर

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित

 टीकमगढ़ /  कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित विभाग प्रमुखों से विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय, अपर कलेक्टर श्री अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, जीएमडीआईसी श्री राजशेखर पांडे, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्री आरके पस्तौर, सीएमएचओ डॉ. पीके माहौर, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ. डीके विश्वकर्मा, सभी सीएमओ, जनपद सीईओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा है कि प्रदेश सरकार शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए 17 सितंबर से अभियान आरंभ कर रही है। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना है। इसके लिये संबंधित विभागों की 33 योजनाओं पर विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप अभियान को मूर्तरूप प्रदान करें। उन्होंने कहा कि शिविर में आये सभी आवेदन पोर्टल पर दर्ज होंगे व पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि शिविरों में हितग्राही से निर्धारित प्रारूप में ही जानकारी लें, अनावश्यक जानकारी का संधारण नहीं करें तथा लोगों के लिये इसे आसान बनायें। उन्होंने कहा कि सर्वे दल हर हाल में पूरा रिकार्ड लेकर शिविर में उपस्थित रहेगा। उन्होंने कहा कि शिविर का सभी नोडल एवं प्रभारी अधिकारी निरंतर निरीक्षण करेंगे।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने-अपने विभागों की चिन्हित योजनाओं का शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके तहत राजस्व विभाग के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, नगरीय विकास एवं आवास की पीएम स्वनिधि, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन विभाग की वृद्धावस्था, निःशक्तजन पेंशन, विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग, बौद्धिक दिव्यांग के लिये आर्थिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश, महिला बाल विकास विभाग की लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल अर्शीवाद योजना, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण की सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, श्रम विभाग की मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अन्तर्गत भवन संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, जनजातीय कार्य विभाग की आहार अनुदान योजना, पशुपालन एवं डेयरी विभाग की किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन), सहकारिता की किसान क्रेडिट कार्ड (सहकारी बैंको के माध्यम से), मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग की किसान क्रेडिट कार्ड (मछुआ), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, वित्त विभाग की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और किसान क्रेडिट कार्ड (कमर्शिलय बैंको के माध्यम से) पात्र हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया जायेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इमरजेंसी ' की लोकप्रियता के मायने

  कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या फ्लाफ ये कहना अभी कठिन है क्योंकि ; इमरजेंसी ' की ओपनन...