जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
कलेक्टर श्री तरूण भटनागर के निर्देशानुसार जनपद पंचायत पृथ्वीपुर में 17 सितम्बर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 के मध्य चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान समस्त सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी, राशन दुकान के सेल्समैन, आरएईओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, सुपरवाईजर, एमपीडब्लू, मत्सय विभाग, कृषि विभाग व अन्य विभागों के मैदानी अमले का एवं अभियान के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारी, सेक्टर अधिकारी एवं नोडल अधिकारी का प्रशिक्षण आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि समस्त मैदानी अमले को 12 से 21 सितम्बर 2022 तक घर-घर जाकर सर्वे करना है। सर्वे के दौरान चिन्हित 33 योजनाओं में से ऐसे पात्र हितग्राहियों को खोजना है, जो किसी न किसी रूप में पात्र होते हुये भी योजना के लाभ से वंचित है। पात्र व्यक्ति के पाये जाने पर उसका सर्वे के दौरान ही आवेदन पत्र भरवाना है एवं आवश्यक समस्त दस्तावेजों की पूर्ति कराकर प्रथम चरण के शिविर में जितने भी पात्र हितग्राही होंगें, उनको लाभान्वित कराना है। ऐसे पात्र हितग्राही जिनको प्रथम चरण के शिविर में किसी दस्वावेज के अभाव में लाभान्वित नही कर पाये है, तो उस पात्र हितग्राही के समस्त दस्तावेजों की पूर्ति कराकर द्वितीय चरण के शिविर में लाभांवित किया जायेगा। प्रथम चरण के शिविर 22 सितम्बर 2022 से प्रारंभ होंगे जो प्रत्येक ग्राम पंचायत पृथक-पृथक दिनांको में आयोजित किये जायेंगें। प्रथम चरण के शिविर 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2022 तक रहेंगे। इसी क्रम में द्वितीय चरण की तिथि 10 से 22 अक्टूबर 2022 मध्य रहेंगी। सर्वे कार्य से लेकर प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण के शिविरों के लिए कल्सटरवार प्रभारी अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
प्रशिक्षण में बताया गया कि सर्वे के दौरान जिन पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त होंगे उन आवेदनों पर आगामी कार्यवाही (स्वीकृत/अस्वीकृत) संबंधी कार्यवाही कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी का उत्तरदायित्व सौपा गया है। इसी के साथ ही सर्वे के दौरान प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही का विस्तृत प्रतिवेदन को मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन के पोर्टल पर फीड कराने का उत्तरदायित्व संबंधित नोडल अधिकारी को सौपा गया है। इसी के साथ ही अभियान के दौरान 17 सितम्बर 2022 को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जावेगा। जिसकी जानकारी प्रचार-प्रसार करने हेतु दी गई। सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदाय करने संबंधी जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी गई। अभियान के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु वंचित न रहे। इसके लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें