अजय अहिरवार AD News 24
चंदेरा-पलेरा जनपद पंचायत हमेशा से ही भ्रष्टचार के मामले मे चर्चित रही है इसी जनपद पंचायत पलेरा के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरकनपुरा मे सरपंच ,सचिव और रोजगार सहायक ने लाखो रुपये के घोटाले किये है जिसकी जानकारी जनपद सी ई ओ एम आर मीणा से लेकर जिले के कलेक्टर तक को है लेकिन इसके बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है। मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब हरकनपुरा पंचायत के ग्राम विजरावन के निवासी हरनारायण अहिरवार के शौचालय की राशि सरपंच गायत्री अहिरवार,सचिव नाथूराम अहिरवार,रोजगार सहायक मलखान कुशवाहा ने मिलकर फर्जी तरीके से गाँव की महिला रचना कुशवाहा के खाते मे डाल कर आहरित कर ली। जब इसकी जानकारी हित्ग्राही हरनारायण अहिरवार को लगी तो उन्होने इसकी शिकायत जनपद सी ई ओ एम आर मीणा पलेरा से की शिकायत पर जनपद सी ई ओ ने जाँच दल गठित कर जाँच करने के निर्देश दिये जाँच मे राशि का गमन होना पाया गया और जाँच जाँच बनकर रह गई इसके बाद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई हित्ग्राही जनपद के चक्कर लगाता ही रह गया इसके बाद थाने मे भी हित्ग्राही ने आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई लेकिन वहाँ से भी निराशा हाथ लगी इसके बाद हित्ग्राही हरनारायण अहिरवार ने मजबूर होकर जतारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट मे मामला पेश कराया इस केश की पैरवी अधिवक्ता श्री गोविंद सिंह पायक ने की और वकील साहब की मेहनत रंग लाई और इस परिवाद को जतारा के मजिस्ट्रेट अर्पित जैन ने चारो आरोपियो के खिलाफ इन्डियन पैनल कोड के तहत धारा 420,467,468,471 का केश दर्ज कर आदेश जारी कर दिया इस खबर को सुनते ही पूरे क्षेत्र के सरपंचो मे सनसनी फैल गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें