जिले में मध्यान्ह भोजन तथा शिक्षा का स्तर और बेहतर बनायेंः जिला पंचायत अध्यक्ष

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

जिला पंचायत अध्यक्ष ने विद्यालयों का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन तथा शिक्षा की ली जानकारी एवं दिये निर्देश

टीकमगढ़  / जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता राहुल सिंह लोधी ने संबंधित अधिकारियों के साथ आज शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों तथा स्थानीय लोगों से शिक्षा और मध्यान्ह भोजन के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने समूहों द्वारा बनाये जा रहे मध्यान्ह भोजन तथा शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए बीआरसीसी को निर्देश भी दिये।

भ्रमण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता सिंह द्वारा विकासखण्ड बल्देवगढ़ के ग्राम भेलसी, सरकनपुर के स्कूलों के साथ ही अन्य स्कूलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों में बिजली कनेक्शन, पंखे लगवाने, पेयजल, बाउन्ड्रीवॉल सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिये भी निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने मध्यान्ह भोजन के संबंध में रसोईघरों में स्वच्छता रखने तथा भोजन वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिये बीआरसीसी श्री आरएल पारासर तथा मध्यान्ह भोजन की जिला प्रभारी श्रीमती रिचा द्विवेदी को कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि मैं लगातार जिले में भ्रमण कर स्कूलों में शिक्षा और मध्यान्ह भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं की निरंतर निगरानी करूंगी। उन्होंने कहा कि जिले में यदि कहीं व्यवस्थाओं में कमी पायी जायेगी तो दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस हेतु उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं में सुधार लायें।


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इमरजेंसी ' की लोकप्रियता के मायने

  कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या फ्लाफ ये कहना अभी कठिन है क्योंकि ; इमरजेंसी ' की ओपनन...