अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़ :- राष्ट्रीय चढार युवा संगठन द्वारा आयोजित प्रांतीय युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि मा. नगर परिषद अध्यक्ष बड़ा मलहरा श्रीमती निशा राजा बुन्देला जी और सभी वरिष्ठ सामाजिक जन जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष निशा राजा ने शिक्षा पर जोर दिया और उसी में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश आठ्या जी एवं सभी की सहमति से बबलू चढार जी को प्रदेश अध्यक्ष और युवा हृदय सम्राट उमाशंकर चढार निबोरा को चढार युवा संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढार ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम दिये दायित्व के लिए सदैव समर्पित रहेगें और शिक्षा पर और जागरुकता के साथ समाज में एकता को बनाये रखेगे वहीं प्रांतीय युवा सम्मेलन में सभी जिलों से सामाजिक जन मौजूद रहे, आंचल आठ्या, मुकेश आठ्या जी दिल्ली, उत्तम आठ्या, प्रेमचंद कटनी, पीएस देवरी,संदीप चढार जबलपुर, भागचंद चढार भोपाल, मनमोहन चढार जिलाध्यक्ष टीकमगढ़, सीताराम, बबलू चढार प्रदेश अध्यक्ष, घनश्याम, अरविंद, भूपेन्द्र ललितपुर, दिनेश , सुनील आदि तमाम जिलो के सामाजिक जन उपस्थित रहे सभी ने प्रदेश अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उमाशंकर चढार को बधाईया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें