टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
नवरात्रि को देखते हुए पाइपलाइन खुदाई का कार्य बढ़ाया आगे
टीकमगढ़। स्वच्छता सेवा अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा सेवा पखबाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उक्त जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने मीडिया को देते हुए बताया कि आज नगर के राजेन्द्र पार्क व महिला पार्क में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई। इस अभियान के तहत आज 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखबाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमे नगर पालिका के सफाईकर्मियों द्वारा नगर में साफ सफाई की जाएगी। इस दौरान नपाध्यक्ष पप्पू मलिक के साथ समाजसेवी शाहिद खान सहित नपा पार्षद रजनी प्रणव जायसवाल, जाहिद खान, ध्रुब यादव, फरीद खान, अनीस खान, अड्डू रजक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान नपाध्यक्ष के साथ पार्षदो ने झाड़ू लगाकर स्वयं साफसफाई भी की।
इसके बाद नपाध्यक्ष पप्पू मलिक कटरा बाजार पहुंचे जहां पानी की बिकराल समस्या को दूर करने के लिए पाइप लाइन बिछाने की चर्चा की गई, तभी वार्डवासियों ने आगामी त्यौहार नवरात्रि का हवाला देते हुए नपाध्यक्ष से पाइपलाइन की खुदाई का कार्य नवरात्रि के बाद कराने की बात कही। तब नपाध्यक्ष पप्पू मलिक ने तत्काल वार्डवासियों की उक्त मांग को मानते हुए पाइपलाइन की खुदाई का कार्य आगे बढ़ा दिया।
ज्ञात हो कि अभी वर्तमान में नगर में 3 से 4 दिन के अंतराल में नल आ रहे हैं लेकिन पाइपलाइन का कार्य हो जाने के बाद पानी की सप्लाई जल्दी होने लगेगी। जिसके बाद नगरवासियों को पानी के लिए 3 से 4 दिन का इंतजार नही करना पड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें