सेवाभाव से समाज के कल्याण में जुटे हैं भाई-बहनें: डॉ. सिकरवार

 

आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा दया एवं करुणा विषय पर पांच दिवसीय राजनेता सम्मेलन शुरू

देशभर से विधायक, सांसद और विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी ले रहे हैं भाग


आबू रोड/राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज के शांतिवन मुख्यालय में आयोजित पांच दिवसीय राजनेता सम्मेलन में ग्वालियर से विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार और भिंड सांसद संध्या राय ने भी अतिथि के रूप में भाग लिया।

सम्मेलन के स्वागत सत्र में भिंड सांसद संध्या राय ने कहा कि सभी राजनेता खुद को एक सेवक मानकर काम करें, यदि सांसद-विधायक मानकर चलेंगे तो अभियान आ जाएगा। अभिमान आने से आप जनता से दूर हो जाएंगे। अपना स्वभाव सरल बनाएं ताकि आम व्यक्ति आपको अपनी बात बता सके। ब्रह्माकुमारीज संस्थान कुरुतियों को दूर करने का कार्य कर रही है। 20-25 साल पहले राजनीति में इतनी महिलाएं नहीं थीं। आज सरपंच से लेकर देश में कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री का पद महिलाएं संभाल रही हैं। मातृ शक्ति हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित कर रही हैं।

 ग्वालियर से विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने शुभारंभ सत्र में संबोधित करते हुए कहा कि यहां आकर बहुत खुशी हुई। साथ ही शांति की अनुभूति हुई। यहां बहुत ही सेवाभाव से भाई-बहनें समाज के कल्याण में जुटे हुए हैं। साथ ही यहां आध्यात्मिक ज्ञान को समझने का मौका मिला।  इसके लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान का आभारी रहूंगा।


राजनेता के हाथ में होता है देश का भाग्य-

संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन भाई ने सम्मेलन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि दया और करुणा बहुत बड़ी शक्ति है। राजनेता के हाथ में देश का भाग्य होता है। यदि राजनेता में दया और करुणा आ जाए तो दुनिया की सूरत बदल जाएगी। पांच विकारों से ग्रसित व्यक्ति में दया और करुणा का भाव जागृत नहीं हो सकता है। इसके लिए हमें आत्मिक स्वरूप की पहचान होना जरूरी है। जब हमें यह भान रहता है कि मैं एक आत्मा हूं तो स्वत: दया एवं करुणा का भाव जागृत हो जाता है। गीता का भी पहला श्लोक है कि आप एक आत्मा हैं। राजनेताओं में आध्यात्मिकता का संदेश देने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है।

राजनीतिज्ञ सेवा प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके लक्ष्मी दीदी ने कहा कि राजनेता देश के आधार होते हैं। इसलिए आप सभी के ऊपर विशेष जिम्मेवारी है। आपके एक शुभ और श्रेष्ठ निर्णय से लाखों लोगों को लाभ मिलता है। प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके ऊषा दीदी ने कहा कि आप सभी यहां पांच दिन तक इस पवित्र वातावरण का पूरा लाभ लें और यहां से समाज और देश को नई राह पर ले जाने का संकल्प लेकर जाएं।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी जी ने अपने आशीर्वचन दिए तो वहीं

बी.के. आशा दीदी (निदेशिका ओम शांति रिट्रीट सेंटर), भ्राता प्रदीप जैसवाल (विधायक एवं पूर्व मंत्री म.प्र.), भ्राता अमर शर्मा देवराज भार (सांसद, नेपालगंज), भ्राता प्रणव कुमार (विधायक मुंगेर विहार), बी.के. अरुणा बहन (बड़ोदा गुजरात), भ्राता गिरीश चंद्र परमार (पूर्व मंत्री गुजरात), भ्राता पुरुषोत्तम लाल (विधायक हटा), भ्राता महेश चंद्र गुप्ता (विधायक वदायूँ), आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं

संचालन बीके श्रीनिधि भाई ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, शॉल द्वारा किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...