कलेक्‍टर ने लाड़ली को मिठाई और कपड़े देकर यूएसए के लिए रवाना किया

 मॉ स्‍वरूप आश्रम में निवास कर रही थी अनाथ बालिका

अंर्तराष्‍ट्रीय दत्‍तक गृहण के तहत लिया है बेटी को गोद

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने महिला एवं बाल विकास के सहयोग से भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित मॉ स्‍वरूप आश्रम (विशेष दत्‍तक गृहण एजेंसी गुना) में  निवासरत अनाथ बच्‍ची को अंर्तराष्‍ट्रीय दत्‍तक गृहण के तहत नये कपड़े एवं उपहार देकर दुलारते हुए यूएसए के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्‍होंने बच्‍ची के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना करते हुए बधाई दी। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डीएस जादौन एवं सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री आरबी गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित मॉ स्वरूप आश्रम (विशेषज्ञ दत्तक गृहण एजेन्सी) गुना में निवासरत बालिका कुटुम्ब न्यायालय गुना द्वारा पारित आदेश के पालन में भावी दत्तक माता तमिका शिया पीटरसन नॉर्थ कैरोलिना यूएसए को कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. की उपस्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय दत्तक गृहण में सुपुर्दग किया। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा चर्चा कर गिफ्टहेम्‍पर दिया साथ ही शुभकामनाएं प्रेषित की गयी एवं बालिका के उज्‍जवल भविष्य की कामना की गयी।

  इस अवसर पर श्री डी. एस. जादौन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति सदस्य श्री सतीष अरोरा, श्रीमती मेघा रावत, श्रीमती मधु शर्मा, रेडक्रास प्रबंधक श्री आशीष सक्सेना, आश्रम प्रबंधक श्री नरेन्द्र धाकड़, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ लखनलाल धाकड़, सोशल वर्कर श्रीमती प्रीति धाकड़, आया एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...