जिला ब्यूरो चीफ प्रमोद अहिरवार
शिक्षक दिवस पर आज पृथ्वीपुर नगर के शिक्षक श्री अरूण कुमार पटैरिया को प्रशासन अकादमी स्थित स्वर्ण जयंती ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य है कि निवाड़ी जिले के विकासखंड पृथ्वीपुर अंतर्गत ग्राम चिकटा की प्राथमिक शाला में पढ़ाने वाले शिक्षक श्री अरूण कुमार पटेरिया का नाम प्रदेश स्तरीय सम्मान सूची में शामिल किया गया। श्री अरूण कुमार पटेरिया मध्यप्रदेश के 14 नवाचारी और उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान में शामिल है। श्री अरूण कुमार पटेरिया को पांच वर्षाें के शैक्षणिक नवाचार तथा कोरोना महामारी के समय में किये गये कार्याें के लिये राज्य सरकार के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरूस्कृत किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें