टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के द्वारा थाना क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटनाओ को रोकने तथा चोरी करने वाले अपराधियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे जिला अस्पताल टीकमगढ से चोरी गई मोटर साईकिल के आरोपी को पकडने हेतु थाना कोतवाली टीकमगढ पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान उक्त घटना घटित करने वाले एक आरोपी की पहचान प्रहलाद वंशकार पिता बाबूलाल वंशकार नि० ग्राम सेराई थाना दिगौडा के रूप मे हुई थी जिसे पूर्व में बडी ही सूझ बूझ से पकडा गया। और जिससे अन्य जगह से चोरी की हुई एक एचएफ डीलक्स एक होण्डा साईन तथा एक स्पलेण्डर कुल 3 मोटर साईकिले बरामद की गई। तथा प्रकरण मे धाराओं का इजाफा किया गया तथा प्रकरण में उपरोक्त आरोपी के साथ मोटर साइकिल चोरी करने वाले अन्य आरोपियो के नाम बढाये गये थे। प्रकरण में 28 सितंबर को मोटर साइकिल चोरी की बारदात में शामिल एक अन्य आरोपी सुरेन्द्र पिता कल्याण घोष निवासी जनकपुर थाना दिगौङा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल जप्त की गई है। उक्त आरोपी पहले भी टीकमगढ जिले से चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें