ब्रह्माकुमारीज के न्याय विद प्रभाग द्वारा अधिवक्ताओं के लिए कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के न्यायविद प्रभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया│ 

जिसका विषय था “स्वर्णिम भारत की स्थापना में न्यायविदों की भूमिका”  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शासकीय अधिवक्ता भ्राता पी डी अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता भ्राता आर सी बंसल, भ्राता बी के गुप्ता, ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी (संस्था प्रमुख लश्कर ग्वालियर), ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई  उपस्थित थे │

कार्यक्रम में बी के प्रहलाद ने संस्था का परिचय देते हुए संस्थान के न्यायविद प्रभाग के बारे में विस्तार से बताया साथ ही सभी को खुश रहने और सकारात्मक रहने के लिए बातें कहीं और बताया कि पैसो के साथ दुआएँ भी कमायें│

कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता भ्राता आर. सी. बंसल ने कहा कि हम सब एडवोकेट भाईओं को सत्य का साथ देने का सदैव प्रयास करना  चाहिए│

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि घर परिवार में रहते हुए एवं अपने कार्य स्थल पर कार्य को करते हुए सुख शांति की अनुभूति हो उसके लिए हमें सदैव प्रयासरत रहना चाहिए, राजयोग ध्यान उसका सबसे अच्छा उपाय है│बाहर की परिस्थिति का प्रभाव मुझ पर न पड़े हमें आन्तरिक गुणों और शक्तियों से मजबूत होने के लिए अपने लिए थोडा समय निकलना चाहिए इसके साथ ही दीदी ने ध्यान के बारे में बताते हुए सभी को राजयोग ध्यान का अनुभव भी कराया तत्पश्चात सभी को दीदी जी के द्वारा दुपट्टा ओढाकर, माला पहनाकर, प्रसाद एवं ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया│

पूर्व शासकीय अधिवक्ता भ्राता पी डी अग्रवाल ने उनके जीवन की सभी उपलब्धियों एवं प्रगति का श्रेय ब्रह्माकुमारीज संस्थान की शिक्षाओं को दिया और कहा कि हम स्वर्णिम युग तभी ला सकते है जब हम स्वयं को बदलने का प्रयास करें │

कार्यक्रम का कुशल संचालन बी. के. प्रहलाद भाई ने किया तथा आभार बी के गुप्ता जी द्वारा किया गया │

इसके साथ ही कार्यक्रम में सीनियर एडवोकेट महेश हासवानी, एडवोकेट श्याम किशोर मिश्रा, व्ही. के. अग्रवाल, अनिरुद्ध वैस, चैन सिंह राजपूत, दुष्यंत सिकरवार, राजेश मित्तल, धर्मेन्द्र जैन, प्रशांत चौहान, महेश सिहारे सहित अनेकानेक एडवोकेट उपस्थित रहे│

साथ ही विजेंद्र, दिनेश, पवन, सुरभि, आशीष, संजय, दीपा, माधवी, गीता, आर एस वर्मा  सहित अनेकानेक सेवाधारी उपस्थित रहे│

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कुम्भ में डुबकी लगाती सरकार और जनता के मुद्दे

  शायद मै ही पापी हूँ जो 144  साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले महाकुम्भ में डुबकी लगाने नहीं जा रहा,अन्यथा उत्तर प्रदेश की स...