अजय अहिरवार AD News 24
सेवा पखवाड़ा अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित
टीकमगढ़-भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में आज सेवा पखवाडे़ के दौरान स्थानीय गार्डन में लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अमित नुना रहे तथा अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्यापूजन कर किया गया। इस अवसर पर श्री अनुराग वर्मा, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना बुधौलिया, सहायक संचालक श्रीमती ऋजुता चौहान सहित संबंधित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकायें तथा उनके अभिभावक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि जिले मंे लाड़ली लक्ष्मी योजना के 15वें वर्ष में अब तक 66 हजार लाड़लियों को योजना का लाभ दिया गया है तथा 154 से अधिक लाड़ली बेटियां अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहीं है। केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना से प्राप्त सकारात्मक बदलावों व जिले में बालिकाओं के बढ़ते हुये लिंगानुपात को समाज की उपलब्धि बताया तथा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बालिकाओं की उन्नती हेतु शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम में श्री नुना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह तथा कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बालिका सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कैरियर मार्गदर्शन आदि विषयों के संबंध में बालिकाओं को जागरूक किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने अतिथियों के साथ बालिकाओं के उन्नत भविष्य, स्वावलंबी जीवन, बेहतर, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में हर संभव प्रयत्न करने का स्वयं संकल्प लिया तथा उपस्थित सभी को इसके लिये संकल्प दिलाया। तत्पश्चात अतिथियों ने संकल्पपत्र पर हस्ताक्षर भी किये। कार्यक्रम में बालिकाओं का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा आईएफए टेबलेट का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2022 तक सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में सेवा पखवाडे़ के दौरान स्थानीय गार्डन में नारी जनसेवा पखवाड़ा अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले की विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति अर्जित करने वाली बालिकाओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लाड़ली बेटियों द्वारा कराटे मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया तथा माँ तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत बाघा बार्डर एवं हुसैनी वाला बार्डर भ्रमण पर गई बालिकाओं ने अपने अनुभव साझा किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें