पीएम आवास योजना अंतर्गत अपने आवास शीघ्र पूर्ण करें

 जिला ब्यूरो चीफ प्रमोद अहिरवार

कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्य क्षेत्र में पीएम आवास योजना शहरी के पात्र  हितग्राहियों द्वारा शीघ्र की उनका मकान बनवाना सुनिश्चित करें।

इसीक्रम में आज नगर परिषद तरीचरकलां अध्यक्ष श्री रोहित सूत्रकार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी जी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आरएस पटेरिया एवं समस्त वार्ड पार्षदों द्वारा स्थल पर जाकर आवासों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने हितग्राहियों को अपने-अपने आवास जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु समझाईश दी गई तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

21 जनवरी 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:15 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:50 बजे  *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...